एक्सप्लेनर

Page - 1

News

भारत के इस प्रहार को भूल नहीं पाएगा आतंकवाद का पनाहगार पाकिस्तान, 10 पॉइंट में जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

EXPLAINERS Anjali Karmakar May 9, 2025 12:48 AM IST

भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त काउंटर अटैक किया है. भारतीय सेना ने कराची समेत कई शहरों को टारगेट किया है.पाकिस्तान के 2 JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया है. अब नेवी भी एक्शन में आ गई है. 10 पॉइंट में जानिए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच अब तक क्या-क्या हुआ:-

अरब सागर में चलता-फिरता शहर है INS Vikrant, मिनटों में पाकिस्तान की रोक सकता है सांसें... जानें कितनी मचा सकता है तबाही?

EXPLAINERS Anjali Karmakar May 8, 2025 11:39 PM IST

INS Vikrant Aircraft Carrier: पाकिस्तान के पास सिर्फ 2 पुरानी सबमरीन हैं. ये मिलकर भी INS विक्रांत का मुकाबला नहीं कर सकतीं. अगर जंग बढ़ी, तो INS विक्रांत गेमचेंजर साबित होगा.इसके स्ट्राइक ग्रुप में एक एयरक्राफ्ट कैरियर, डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट, एंटी सबमरीन वॉरशिप और दूसरे जहाज शामिल हैं.

Kedarnath Yatra: अगले महीने केदारनाथ जाने का है प्लान? शुरू हो गई है हेलिकॉप्टर बुकिंग, जानिए तरीका

Business Hindi Anjali Karmakar May 8, 2025 8:58 PM IST

केदारनाथ के लिए करीब 7 हेलिकॉप्टर कंपनियां सर्विस दे रही हैं. ये हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से उड़ान भरकर यात्रियों को केदारनाथ पहुंचाते हैं. केदारनाथ यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हेलिकॉप्टर सेवा का फायदा उठाते हैं.

NPS से सिक्योर करें रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी, 1000 मंथली इंवेस्ट से 1 लाख रुपये की पेंशन फिक्स

Business Hindi Anjali Karmakar May 7, 2025 4:58 PM IST

NPS एक स्कीम है, जिसे भारत सरकार ने साल 2004 में लॉन्च किया था. इसका मकसद लोगों को रिटायरमेंट के बाद एक स्थायी और भरोसेमंद इनकम देना है. इस स्कीम को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) रेगुलेट करती है.

विशेष राज्य का दर्जा क्या होता है, कैसे और किसे मिलता है ये स्टेटस, क्या होते हैं फायदे? यहां जानें सबकुछ

EXPLAINERS Anjali Karmakar May 6, 2025 5:48 PM IST

भारत के संविधान में वैसे तो विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रावधान नहीं है. हालांकि, आर्टिकल 371, 371A से 371J के रूप में राज्यों के लिए कई प्रावधान का जिक्र है. 1969 में पहली बार पांचवें वित्त आयोग के सुझाव पर 3 राज्यों को भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक संसाधनों के आधार पर विशेष राज्य का दर्जा मिला.

भारत बनेगा दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था? आसान भाषा में समझें क्या होता है इसका मतलब, जानें हर सवाल का जवाब

Business Hindi Anjali Karmakar May 6, 2025 3:06 PM IST

2024 तक भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. IMF की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारत जापान को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा. रिपोर्ट कहती है कि 2028 तक भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. आइए समझते हैं कि भारत के इस पोजिशन में पहुंचने के मायने क्या होंगे? क्या इससे नए ग्लोबल इकोनॉमिक सिस्टम की शुरुआत होगी:-

Driving License: क्या घर बैठे भी बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस? कितने लगते हैं पैसे...यहां मिलेगी सभी जरूरी जानकारी

Business Hindi Anjali Karmakar May 5, 2025 4:20 PM IST

ड्राइविंग लाइसेंस एक कानूनी दस्तावेज है, जो यह साबित करता है कि आपके पास गाड़ी चलाने का अधिकार है. ये रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(RTA) या रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस(RTO) की ओर से जारी किया जाता है. ड्राइविंग लाइसेंस में इसके होल्डर की फोटो, डिटेल और एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर (URN) होता है.

RTI के जरिए आप भी सरकार से पूछ सकते हैं कोई भी सवाल, यहां जानिये पूरा प्रोसेस और कितनी लगेगी फीस

Business Hindi Anjali Karmakar May 2, 2025 9:34 PM IST

Right to Information: आप सूचना का अधिकार (RTI) के तहत सरकार से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. इसका जवाब जिम्मेदारों को देना ही होगा. हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं; जो RTI के दायरे में नहीं आतीं. सरकार इनका जवाब देने से मना भी कर सकती है.

रहना, खाना सब मुफ्त....साथ में पेंशन की भी मिलेगी सौगात, जानें कहां शुरू हुई यह योजना और कौन उठा सकता है फायदा

EXPLAINERS Anjali Karmakar May 2, 2025 5:54 PM IST

2021 में उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कल्याण नीति लागू की गई. इसी वर्ष उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया, जो योजनाओं की निगरानी आदि की जिम्मेदारी संभालता है. योगी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में ट्रांसजेंडर समुदाय को समान अधिकार, गरिमा और अवसर मिलें.

EPFO Update: UAN के बिना भी PF खाते का हो जाता है काम? भूल गए नंबर तो क्या होगा, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

EXPLAINERS Anjali Karmakar May 1, 2025 6:01 PM IST

अपना EPF बैलेंस चेक करना हो, पासबुक डाउनलोड करना हो या फिर अपना मोबाइल नंबर बदलना हो, किसी भी तरह का काम करने के लिए UAN नंबर का होना जरूरी है, लेकिन हमेशा इस नंबर को याद रख पाना आसान नहीं होता.इसलिए EPFO ने कुछ ऐसे तरीके भी बताए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिना UAN नंबर के भी चुटकियों में अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं.

देश के 15 ग्रामीण बैंकों का होने जा रहा विलय, 1-15 मई के बीच पूरी होगी प्रक्रिया, इनमें कहीं आपका भी तो नहीं अकाउंट

Business Hindi Anjali Karmakar April 29, 2025 1:47 PM IST

43 RRB Merger News: केंद्र सरकार ने एक राज्‍य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नीति को हरी झंडी दिखा दी है. इसी के तहत अब 43 RRB में से 15 बैंकों का मर्जर होगा. मर्जर प्रोसेस 1 मई से शुरू होगा और 15 मई तक पूरा होगा.

Ayushman Yojana: इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ! LIST में कहीं आप भी तो नहीं?

EXPLAINERS Anjali Karmakar April 28, 2025 6:32 PM IST

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है. अगर मरीज अस्पताल में भर्ती होता है, तो 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना में कवर होता है.

गाड़ी या बाइक का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट हो गया है एक्सपायर? तुरंत करवा लें रिन्यू- नहीं तो लगे सकती है लंबी चपत

Business Hindi Anjali Karmakar April 25, 2025 8:21 PM IST

सरकारी नियमों के मुताबिक, सभी गाड़ियों को अनिवार्य रूप से एक वैलिड PUC सर्टिफिकेट लेना जरूरी है. अगर आपके पास PUC सर्टिफिकेट नहीं है, तो इंश्योरेंस कंपनियां आपकी पॉलिसी को रिन्यूअल करने से मना कर सकती हैं.

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.