EPFO Update: UAN के बिना भी PF खाते का हो जाता है काम? भूल गए नंबर तो क्या होगा, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

अपना EPF बैलेंस चेक करना हो, पासबुक डाउनलोड करना हो या फिर अपना मोबाइल नंबर बदलना हो, किसी भी तरह का काम करने के लिए UAN नंबर का होना जरूरी है, लेकिन हमेशा इस नंबर को याद रख पाना आसान नहीं होता.इसलिए EPFO ने कुछ ऐसे तरीके भी बताए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिना UAN नंबर के भी चुटकियों में अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Published: May 1, 2025 6:01 PM IST

By Anjali Karmakar

EPFO Update: UAN के बिना भी PF खाते का हो जाता है काम? भूल गए नंबर तो क्या होगा, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से सभी सैलरीड इनकम वाले लोगों को प्रॉविडेंट फंड (PF) की सुविधा दी जाती है. इसके लि‍ए कर्मचारी की सैलरी से हर महीने कुछ पैसे काटे जाते हैं, ताकि रिटायरमेंट के बाद यह पैसा उनके काम आ सके. PF अकाउंट खुलने पर EPFO की तरफ से आपको एक 12 डिजिट का नंबर जारी किया जाता है. इसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN कहते हैं.

आपको अपना EPF बैलेंस चेक करना हो, पासबुक डाउनलोड करना हो या फिर अपना मोबाइल नंबर बदलना हो, किसी भी तरह का काम करने के लिए UAN नंबर का होना जरूरी है, लेकिन हमेशा इस नंबर को याद रख पाना आसान नहीं होता.इसलिए EPFO ने कुछ ऐसे तरीके भी बताए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिना UAN नंबर के भी चुटकियों में अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा.

मिस्ड कॉल
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें, EPFO से आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपका UAN नंबर होगा. इसके साथ ही आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है, इसकी भी डिटेल मिल जाएगी.

SMS के जरिए
SMS के जरिए अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक मैसेज भेजें.आप जिस भाषा में जानकारी चाहते हैं, वो मेंशन करें. जैसे हिंदी भाषा के लिए EPFOHO UAN HIN, पंजाबी के लिए EPFOHO UAN PUN, गुजराती के लिए EPFOHO UAN GUJ यानी अपनी लैंग्‍वेज के शुरुआती तीन लेटर आपको EPFOHO UAN के बाद लिखने हैं. कुछ ही समय में आपको आपकी भेजी गई भाषा में SMS आ जाएगा.

UAN एक्टिव होना जरूरी
आपको एक और बात ध्यान रखने की जरूरत है. इस सर्विस के लिए आपका UAN एक्टिव होना चाहिए. बैंक अकाउंट आधार और पैन से जुड़ा होना चाहिए, तभी यह सर्विस आपके काम आएगी. अगर UAN लिंक्ड नहीं है, तो सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको eKYC वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.

एम्प्लॉयर के जरिए
PF अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है, इसके लिए आप अपने एम्प्लॉयर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. आप उनसे अपना सैलरी स्लीप मांग सकते हैं, जिसमें UAN नंबर लिखा होता है. आप चाहें तो अपने HR या पेरोल डिपार्टमेंट से भी इसके लिए बात कर सकते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें EXPLAINERS की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.