
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ जारी जंग के बीच क्या आईपीएल 2025 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. लीग को इसे किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कुछ भी अपडेट नहीं दिया है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ में शुक्रवार, 9 मई को होने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा था. लेकिन10.1 ओवरों का खेल होने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसको लेकर बताया कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, फैंस और हितधारकों की सुरक्षा है.
BCCI ने दिया अपडेट
पठानकोट में हमले की खबर के बाद धर्मशाला में पंजाब बनाम दिल्ली मैच बीच में ही रोक दिया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों को जल्दी होटल ले जाया गया. इस बीच, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 पर बड़ा अपडेट दिया है.
शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, सरकार से सलाह ले रहे हैं और 9 मई आईपीएल 2025 पर अंतिम फैसला लेंगे. स्थिति हर दिन बदल रही है. जो भी हमें कहा जाएगा, हम करेंगे और सभी हितधारकों को इसके बारे में बताएंगे. अभी हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, फैंस और हितधारकों की सुरक्षा है.”
पाकिस्तान ने PSL 2025 को UAE शिफ्ट किया
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले करके कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. इस हमले के विरोध में पाकिस्तान की ओर से भारत पर 8 और 9 मई की रात को नाकाम हमले किए गए और भारतीय सेना ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारतीय सेना के हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 को अब दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया गया है.
आज LSG vs RCB मैच होगा या नहीं?
लखनऊ में आज होने वाला आईपीएल मैच रद्द नहीं हुआ है. इसके बारे में पूछे जाने पर IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई से कहा, ” हां, यह मैच फिलहाल होगा, लेकिन निश्चित रूप से स्थितियां बदल रही हैं और सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें