
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
हर कोई प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकता है. क्योंकि इसका प्रीमियम काफी ज्यादा होता है. ऐसे में ये लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं. आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Scheme)को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम कहा जा रहा है. ये देश के सबसे गरीब 40% लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी (National Health Policy) के तहत 2017 में इस योजना की शुरुआत की थी.
आइए समझते हैं आयुष्मान स्कीम का कौन-कौन फायदा ले सकते हैं? किन लोगों को इस स्कीम के दायरे से बाहर रखा गया है? आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन क्या प्रोसेस है?
आयुष्मान स्कीम के दायरे में कौन-कौन?
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग, अनुसूचित जाति या जनजाति और आदिवासी समुदाय के लोग, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोग और दिव्यांग व्यक्ति इस स्कीम के दायरे में आते हैं.
ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान स्कीम का फायदा
सरकार ने आयुष्मान योजना से कुछ लोगों को बाहर रखा है. संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, जिनके पास पक्का मकान और गाड़ी है, ऐसे कर्मचारी जिनका हर महने PF कटता हो… इनका आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी भी इस योजना से बाहर हैं.इनकम टैक्स देने वाले लोग और ESIC के सदस्य भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
स्कीम में कौन सी बीमारियां होंगी कवर?
आयुष्मान योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं. ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है. सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं.
कहां मिलता है इलाज?
आयुष्मान योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है. अगर मरीज अस्पताल में भर्ती होता है, तो 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना में कवर होता है.
आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रोसेस?
आयुष्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.‘Am I Eligible’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.आपके मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.अपना राज्य और आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर डालकर अपनी पात्रता चेक कर लें.अगर आप एलिजिबल हैं, तो आगे की प्रक्रिया पूरी करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
कैसे पता करें इस कार्ड से किन अस्पतालों में होगा इलाज?
आपको आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको Find Hospital के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.फिर अपने राज्य, जिले, अस्पताल का टाइप (पब्लिक या सरकारी) की जानकारी देनी होगी. स्क्रीन पर आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी.अगर आप आयुष्मान योजना के लाभार्थी है, तो ये लिस्ट पहले से ही चेक कर लें। क्योंकि इमरजेंसी के समय आपको समय नहीं मिलेगा.
इलाज न मिले तो कहां करें शिकायत?
कई बार देखने को मिलता है कि कुछ अस्पताल जो आयुष्मान पैनल में शामिल होते हैं, लेकिन मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड पर करने से मना कर देते हैं. अगर कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने से मना करता है, तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. सरकार ने ऐसा इंतजाम किया है. आयुष्मान भारत योजना से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल (grievance.abdm.gov.in) पर जा सकते हैं. या टोल-फ्री नंबर 14555 या 1800111565 पर कॉल कर सकते हैं. आप चाहें तो अपनी शिकायत जिला शिकायत नोडल अधिकारी (DGNO) से कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें EXPLAINERS की और अन्य ताजा-तरीन खबरें