
अरब सागर में तैनात हुआ INS Vikrant
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत अरब सागर में पाकिस्तान की तरफ चल पड़ा था. गुरुवार को नौसेना ने INS Vikrant को अरब सागर के करवर तट के पास तैनात किया है. भारत-पाकिस्तान में और ज्यादा तनाव बढ़ा, तो INS विक्रांत का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके स्ट्राइक ग्रुप में एक एयरक्राफ्ट कैरियर, डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट, एंटी सबमरीन वॉरशिप और दूसरे जहाज शामिल हैं. INS Vikrant Aircraft Carrier इतना पावरफुल है, जो कुछ ही मिनटों में पूरे पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा. आइए समझते हैं INS Vikrant की खासियत क्या है? ये कैसी और कितनी तबाही मचा सकता है? इससे पाकिस्तान को खौफ क्यों है:-