Fact Check: भारत-पाक तनाव के बीच ATM बंद होने की अफवाह, जानिए VIRAL मैसेज के पीछे का पूरा सच

व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से अगले 2-3 दिनों तक देशभर के एटीएम बंद रहेंगे. जिसके बाद लोग इस खबर को सच मानकर आगे शेयर कर रहे हैं.

Published: May 9, 2025 1:27 PM IST

By Shivani sharma

Fact Check: भारत-पाक तनाव के बीच ATM बंद होने की अफवाह, जानिए VIRAL मैसेज के पीछे का पूरा सच

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के उकसावे और ड्रोन हमले का अब भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन हमला किया. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई इलाकों में तबाही मचा दी.जहां एक और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सातवें चरम पर है वहीं इन दिनों सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देशभर के ATM अगले 2 से 3 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस मैसेज की वजह से लोग चिंतित हैं और कैश निकालने के लिए बैंकों की तरफ दौड़ रहे हैं. लेकिन क्या ये सच है? आइए जानते हैं इस खबर के पीछे का पूरा सच

क्या है मैसेज में?

गुरुवार देर रात से व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से अगले 2 से 3 दिनों तक देशभर के एटीएम बंद रहेंगे. इस मैसेज में लोगों से कहा गया है कि वो जल्दी से अपने बैंक खातों से पैसे निकाल लें. खास बात ये है कि इस मैसेज में किसी भी आधिकारिक स्रोत यानी किसी Government Official Source का जिक्र नहीं है. फिर भी, लोग इस खबर को सच मानकर इसे आगे शेयर कर रहे हैं.

बैंको ने की अपील

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि (RBI) और बाकी सरकारी बैंकों ने स्पष्ट कर दिया है कि ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. भले ही भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में तनाव का माहौल हो लेकिन देशभर में सभी सेवाएं अभी भी सुचारु रूप से चल रही हैं. जिसके तहत एटीएम भी सामान्य तरह से काम कर रहें हैं. साथ ही बैंकों ने लोगों से ये अपील की है कि वो इस तरह के भ्रामक मैसेज पर विश्वास न करें.

इस जानकारी को लेकर एक प्रमुख बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे सभी एटीएम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. लोगों को घबराने या अफवाहों पर विश्वास करने की कोई जरूरत नहीं है. कृपया केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें. RBI ने भी अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही कहा है कि बिना सत्यापन के किसी भी मैसेज को शेयर न करें. अगर आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो बैंक या RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की जांच करें.
बता दें कि इस वायरल मैसेज ने लोगों में डर और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. कई लोग ये सोचकर एटीएम पर लाइन लगा रहे हैं कि अगर एटीएम बंद हो गए तो उनके पास कैश नहीं होगा. वहीं, कुछ लोगों ने बिना सच्चाई की जांच के इस मैसेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फॉरवर्ड कर दिया है. जिसके बाद ये अफवाह और तेजी से फैली है. खासकर, भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव ने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है.
विशेषज्ञों का मानें तो इस तरह की फर्जी खबरें जानबूझकर दहशत फैलाने के लिए शेयर की जा रही हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में सीमा पर तनाव बढ़ा है, और कुछ लोग इस स्थिति का फायदा उठाकर मैसेज और खबरें फैला रहे हैं. RBI और बैंकों ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको कोई मैसेज मिलता है, जिसमें बिना किसी ऑफिशियल सोर्स के दावा किया जा रहा है, तो उसे सच न मानें. ऐसी अफवाहें न केवल लोगों को परेशान करती हैं, बल्कि बैंकों और एटीएम पर अनावश्यक भीड़ भी बढ़ाती हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.