
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पाकिस्तान से जारी जंग के बीच भारत की सीमा के करीबी राज्यों में सुरक्षा लेकर तनाव लगातार बढ़ रहा है. भारतीय सेना के तमाम जवान और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की जा रही तमाम घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं. सीमा पर बेशक तनाव है और भारतीय सीमा के सुरक्षा बल जमीन से लेकर आसमान तक 24 घंटे मुस्तैद हैं. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर बहुत सी भ्रामक जानकारियां फैल रही हैं, जिससे लोगों में डर की भावना पैदा की जा रही हैं. वायरल मैसेज में कई तरह की बातें हैं, जिनें से एक दवा, राशन, कैश, पेट्रोल, एलपीजी गैस इत्यादि के स्टोरेज की बातें भी कही जा रही है. जिसपर सरकारी कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी किया है, ताकि लोग न घबराएं.
Indian Oil Corp Ltd ने X पर अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि
इंडियनऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं. घबराकर खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है – हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है. शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें. इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुँच सुनिश्चित होगी.
#IndianOil has ample fuel stocks across the country and our supply lines are operating smoothly.
There is no need for panic buying—fuel and LPG is readily available at all our outlets.
Help us serve you better by staying calm and avoiding unnecessary rush. This will keep our…
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर तनाव बढ़ रहा है. न्यूज एजेंसी भाषा के IANS हिंदी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सांबा में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. सांबा सेक्टर में बीएसएफ की सतर्कता से सात आतंकियों को मार गिराया गया. यह ऑपरेशन 8 मई की रात करीब 11 बजे शुरू हुआ, जब बीएसएफ के जवानों ने सांबा सीमा के पास संदिग्ध हलचल देखी. बीएसएफ जम्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में पुष्टि करते हुए लिखा, “8 मई 2025 को लगभग 2300 बजे, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.” सूत्रों के अनुसार, 10-12 आतंकियों का समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, जिसमें से बाकी आतंकी पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रहे. माना जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े थे. बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके.
वहीं कश्मीर के बारामुला जिले के उरी इलाके में सीमा पार से हुई गोलीबारी ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, वहीं प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं. इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य सरकार सोमवार को स्कूल बंद करने के फैसले की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद रखा जाएगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सोमवार तक स्थिति क्या होती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें