Fact Check: क्या सरकारी कर्मियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़कर हो गई 62 साल? 1 अप्रैल से लागू हो रहा फैसला! जानें हकीकत

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 62 साल कर दी है और यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा. आइये जानते हैं क्या है इस वायरल पोस्ट की हकीकत.

Published: November 20, 2024 11:48 AM IST

By Parinay Kumar

PM Modi

Fact Check: सरकार ने क्या सच में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़कर 62 साल कर दी है? सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 साल करने की मंजूरी दे दी है. वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है, ‘भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा और वे अब 62 साल की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे. यह कदम कर्मचारियों के हित में लिया गया है ताकि वे और अधिक समय तक सेवा दे सकें और उनके अनुभव का लाभ देश को मिल सके.

फर्जी की मुहर लगी तस्वीर जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

Viral हो रहे पोस्ट में क्या?

इस फैसले से न केवल कर्मचारियों को लाभ होगा, बल्कि सरकार को भी फायदा होगा. अनुभवी कर्मचारियों के अनुभव से प्रशासन में सुधार होगा और नए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का खर्च भी कम होगा. साथ ही पेंशन पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी, क्योंकि कर्मचारी 2 साल बाद पेंशन लेना शुरू करेंगे. सरकार लंबे समय से इस प्रस्ताव पर विचार कर रही थी और अब कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है. यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. इसका मतलब यह हुआ कि 1 अप्रैल 2025 के बाद रिटायर होने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

FAKE है यह पोस्ट

हालांकि इस वायरल पोस्ट की कोई सच्चाई नहीं है और सरकार की तरफ से उम्र में बढ़ोतरी को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. यानी वायरल हो रए इस पोस्ट की कोई हकीकत नहीं है और यह फेक न्यूज है. भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो यानी PIB ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया और बताया कि यह मैसेज बिल्कुल भ्रामक है. PIB ने कहा कि सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 नहीं की है.

PIB ने ट्वीट कर कहा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह दावा फर्जी है और भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. बिना सत्यता जांचें खबरें शेयर न करें.

पोस्ट में किया गया दावा गलत

PIB ने कहा कि सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. इसके अलावा, अगस्त 2023 में सरकार ने लोकसभा में पुष्टि की कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. इसलिए, पोस्ट में किया गया दावा गलत है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.