रमजान में किरण कुमार संग शराब पी रहे थे रजा मुराद? 'प्लीज़, प्लीज़, प्लीज़ क्यों बोले? क्या है वायरल वीडियो का सच

Raza Murad On Drinking alchohol: दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने वायरल हो रहे विडियो का सच बताया है.

Published: March 19, 2025 9:45 AM IST

By Pooja Batra | Edited by Pooja Batra

Was Raza Murad drinking alcohol with Kiran Kumar during Ramzan Why did he say please fact check of viral video
Was Raza Murad drinking alcohol with Kiran Kumar during Ramzan Why did he say please fact check of viral video

Raza Murad On Drinking alchohol: दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने अपने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें वह कथित तौर पर अपने करीबी दोस्त और अभिनेता किरण कुमार के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये कुछ दिन पहले ही दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो है. उन्होंने बताया कि इस सीन में वो अपना रील बर्थडे मना रहे थे ना कि रियल. क्योंकि उनका जन्मदिन नवंबर में आता है. किरण कुमार ने रजा मुराद के साथ एक जॉइंट पोस्ट वीडियो शेयर किया है. इससे पहले मंगलवार को रजा ने कमेंट किया था कि लोग बिना सोचे-समझे यह मान रहे हैं कि वे रमजान के पवित्र महीने में खुलेआम शराब पी रहे हैं.

रजा मुराद और किरण कुमार का वीडियो

उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘प्लीज़, प्लीज़, प्लीज़ यह न सोचें कि यह शराब या जन्मदिन की पार्टी चल रही है. ये एक फिल्म का शूटिंग वीडियो है. जिसे कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में शूट किया जा रहा था. इस शूट में मेरा रील बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Kiran Kumar (@kirankumarkay)

लोग गलत सोच रहे हैं!
उन्होंने आगे कहा, ‘आप लोग सोच रहे हैं कि शराब पार्टी चल रही है. मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और मार्च का महीना है. बिना सोचे-समझे आप समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुलेआम शराब पी रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. यह सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ नहीं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.