क्‍या वैष्‍णो देवी यात्रा पर भी पड़ा है भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, ट्रेन टिकट कैंसिल होने के दावे की क्या है सच्‍चाई? जानिए

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मौजूदा हालात का असर वैष्णो देवी यात्रा पर भी पड़ा है और लोग कटरा जाने वाली ट्रेनों का टिकट कैंसिल करा रहे हैं.

Published: May 9, 2025 12:37 PM IST

By Shivendra Rai

क्‍या वैष्‍णो देवी यात्रा पर भी पड़ा है भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, ट्रेन टिकट कैंसिल होने के दावे की क्या है सच्‍चाई? जानिए

India-pakistan standoff: पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया. बढ़ते तनाव के मद्देनजर उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मौजूदा हालात का असर वैष्णो देवी यात्रा पर भी पड़ा है और लोग कटरा जाने वाली ट्रेनों का टिकट कैंसिल करा रहे हैं.

क्या है ट्रेन टिकट कैंसिल होने के दावे की क्या है सच्‍चाई?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वैष्णो देवी के लिए कटरा के ट्रेन टिकट कैंसिल होने का दावा सच नहीं है. आईआरसीटीसी की साइट जाकर देखने पर पता चलता है कि जम्मू-कटरा जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. अगले कुछ दिनों तक भी कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. दूरंतो, वंदेभारत, श्री शक्ति एक्‍सप्रेस, उत्‍तर संपर्क क्रांति, स्‍वराज एक्‍सप्रेस, मालवा एक्‍सप्रेस, राजधानी एक्‍सप्रेस जैसी ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं है. ये दिखाता है कि लोगों में आंतकी हमले और पाकिस्तान की हरकतों को लेकर कोई घबराहट नहीं है. रेलवे की तरफ से भी बताया गया है कि जम्‍मू कटरा की तरफ जाने वाली कोई भी ट्रेन कैंसिल नहीं की गई है.

इंडिगो ने अपनी कई फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं..

हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर कुछ उड़ानों पर भी पड़ा है. इंडिगो ने अपनी कई फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि कई शहरों के लिए उड़ानें 10 मई तक रद्द कर दी गई हैं.

ट्रैवल एडवाइजरी में कहा है, “आपकी सुरक्षा और संरक्षा हमारी प्राथमिकता है. वर्तमान स्थिति के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें 10 मई 2025 तक 23:59 बजे तक रद्द हैं. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी प्राधिकरणों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं. हम आपको आधिकारिक तौर पर अपडेट देते रहेंगे। साथ ही आपकी यात्रा योजना में हर संभव मदद करने को तैयार हैं. आपकी समझदारी और धैर्य के लिए धन्यवाद.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.