
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ जारी जंग के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
बोर्ड ने कहा कि लीग के 18वें सीजन के मैचों को सिर्फ एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है और सात दिन के बाद दोबारा हालात की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो सकता है.
आईपीएल 2025 में अब तक 57 मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे जबकि 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच को सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया. आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था.
सिर्फ एक सप्ताह के लिए हुआ स्थगित
बीसीसीआई ने बयान में बताया कि आईपीएल का नया शेड्यूल अगले हफ्ते जारी हो सकता है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि अभी आईपीएल पूरी तरह सस्पेंड नहीं किया गया है. इसे सिर्फ एक हफ्ते के लिए रोका गया है. हालात की समीक्षा के बाद दोबारा नया शेड्यूल जारी होगा.
STORY | IPL suspended indefinitely amid escalating tensions between India and Pakistan
READ: https://t.co/ErKFHyc3wS#IndiaPakistanTensions #IPL2025 pic.twitter.com/ImrWo05NgI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
जम्मू समेत कई जगहों पर पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए, जिसे भारत की सेना ने मार गिराया. लेकिन एतिहात के तौर पर धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को रोककर प्लेयर्स को होटल वापस भेज दिया गया था. बीसीसीआई अब सभी विदेशी खिलाड़ियों को सफलतापूर्वक उनके देश पहुंचाएगा.
IPL 2025 में 57 मैचों का आयोजन किया जा चुका था और 8 मई को धर्मशाला में 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना था. लेकिन सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया. जम्मू समेत कई जगहों पर पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए, जिसे भारत की सेना ने मार गिराया. लेकिन एतिहात के तौर पर धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को रोककर प्लेयर्स को होटल वापस भेज दिया गया था.
भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे.
हवाई हमले के अलार्म और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित भारत के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया.
At this critical juncture, the BCCI stands firmly with the nation. We express our solidarity with the Government of India, the Armed Forces and the people of our country. The Board salutes the bravery, courage, and selfless service of our armed forces, whose heroic efforts under…
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
इससे पहले दिन में, लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया था. लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट आएंगे. पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था.
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी फिलहाल सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं. आईपीएल में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मैच खेला जाना था. आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित चार नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें