
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
MP Board 10th, 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mponline.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 12वीं में 74.48 प्रतिशत स्टूडेंटस पास हुए हैं.12वीं की टॉपर प्रियल द्विवेदी ने बनी हैं, इन्होंने 500 में से 492 नंबर पाए हैं.
मध्यप्रदेश बोर्ड 10th की परीक्षा में 76.22 प्रतिशत पास हुए हैं. 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है, उसमें 500/500 नंबर पाए हैं.
प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली)- 500/500
आयुष दिवेदी (रीवा)- 499/500
शैजाह फातिमा (जबलपुर)- 498/500
मानसी साहू (सीधी)- 497/500
सुहानी प्रजापति (उज्जैन)- 497/500
शिवम पांडे (सतना)- 497/500
अंजली शर्मा (रीवा)- 497/500
सुम्बुल खान (सागर)- 496/500
तरन्नुम रंगरेज (दमोह)- 496/500
अनिमेष वर्मा (रीवा)- 496/500
अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली)- 496/500
प्राची कौरव (नरसिंगपुर)- 496/500
अंकुर यादव
नंबर- 489/500
आर एन पांडे
नंबर- 488/500
अभिषेक मिश्रा
नंबर- 488/500
हिना देवी
नंबर- 488/500
अर्चना अरिह्वार
नंबर- 487/500
रंजित पटेल
नंबर- 486/500
दिव्यांशी भदौरिया
नंबर- 486/500
वैदेही मंडलोई
नंबर- 486/500
अंश शर्मा
नंबर- 485/500
निखिल कुमार पांडे
नंबर: 485/500
MP बोर्ड में 10वीं, 12वीं के बोर्ड्स रिजल्ट्स में असफल हुए स्टूडेंट्स का साल खराब नहीं होगा. एमपी बोर्ड साल में दो बार एग्जाम लेगा, जिसमें फेल होने वाले बच्चे भी पेपर दे सकेंगे. 17 जून से एमपी बोर्ड परीक्षा दोबारा होगी. इसका ऐलान एमपी से सीएम मोहन यादव ने कर दिया है.
जो एमपी बोर्ड के परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन या पुनर्सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 10th, 12th दोनों क्लास में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. नियमित छात्रों के पास प्रतिशत से पता चलता है कि 73.21% लड़के और 79.27% लड़कियां पास हुई हैं.
इस साल एमपी बोर्ड एग्जाम्स के लिए राज्य के 56 जिलों में कुल 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 9,53,777 छात्र शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें