Budhe Hokar Kaise Lagenge Salman Khan Shahrukh Khan Shahid Kapoor Ranbir Kapoor Varun Dhawan Tiger Shroff How Would These Bollywood Heroes Look As Oldy Ai Photos
सलमान, शाहरुख, रणबीर और ऋतिक बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे! शाहिद और रणबीर ने तो हिला ही डाला
सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और रणबीर समेत कई बड़े सितारे बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे? यह सवाल जब AI से किया गया तो उसने जो तस्वीरें बनाई हैं उसे आप भी देखिये...
इन दिनों हर तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का जलवा है. AI की मदद से लोग तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमने भी AI बोट से सवाल किया कि बूढ़े होकर आखिर बॉलीवुड के डैशिंग सितारे दिखेंगे कैसे?
People are also watching
2/11
बुढापे में भी डैशिंग
AI से सलमान, शाहरुख, ऋतिक, रणबीर, शाहिद की जो तस्वीरें बनाई हैं उनसे आपकी नजरे नहीं हटेंगी. बुढ़ापे में भी ये स्टार काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं.
3/11
टाइगर का जलवा कायम
टाइगर श्रॉफ बुढ़ापे में भी काभी डैसिंग लग रहे हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस का पूरा खयाल रखा है.
4/11
वरुण का जवाब नहीं
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन का भी जवाब नहीं है. कई सितारों की जहां बाल और दाढ़ी काली दिख रही है, वहीं वरुण धवन बुढ़ापे में भी काफी यंग नजर आ रहे हैं.
5/11
सिद्धार्थ मल्होत्रा को देखिये
सिद्धार्थ मल्होत्रा बुढ़ापे में भी काफी स्मार्ट दिख रहे हैं. हालांकि उनकी दाढ़ी पूरी तरह से सफेद हो गई है.
6/11
किंग खान को देखिये.
बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान का तो कोई जवाब ही नहीं है. बुढ़ापे में भी किंग खान एकदम क्लिन सेव नजर आ रहे हैं.
7/11
शाहिद का टशन
शाहिद कपूर बुढ़ापे में भी काभी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. उनके बाल भी काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं.
8/11
भाईजान का तो जवाब ही नहीं
सलमान खान बुढ़ापे में भी काफी स्टाइलिश और यंग नजर आ रहे हैं. दबंग एक्टर के दबंई में अब भी कोई कमी नहीं दिख रही है.
9/11
रणबीर को भी देखिये
रणबीर कपूर बुढ़ापे में भी काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे से बुढ़ापे में भी नूर टपक रहा है.
10/11
ऋतिक रोशन को देखिये
ऋतिक रोशन बुढ़ापे में भी काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं.
11/11
AI ने दिखाया कमाल
सभी तस्वीरें AI की मदद से सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई हैं. (सभी तस्वीरें @srkajol_in_parallel_universe/) इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.