
जंग के बीच क्या जारी रहेगा क्रिकेट?
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग को देखते हुए आईपीएल 2025 के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. लीग में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों वापस उनके देश भेजने को लेकर बीसीसीआई ने शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है. आईपीएल 2025 का 58वां मैच धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था. लेकिन पाकिस्तान की ओर से नाकाम हमलों को देखते हुए मैच को स्थगित कर दिया गया.