These 6 Food Items Sold As Vegetarian Food Be Careful Before Eating Naan Packed Juice Cheese Suger Jelly Donut
धड़ल्ले से शाकाहारी के नाम पर बिकते हैं ये 6 Food Items, खाने से पहले रहें सावधान
बाजार में ऐसे बहुत से फूड्स मौजूद हैं जो पकने के बाद वेजीटेरियन की कैटेगिरी में आते हैं लेकिन उनके बनाने का प्रोसेस अलग होता है. जानिए ऐसे फूड्स के बारे में जो शाकाहारी के नाम पर बिकते हैं.
रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करते हुए आपने भी नान खाया ही होगा. जाहिर से आटे या मैदे का नान वेज की होता है. इसे वेज समझकर ही ऑर्डर किया जाता है. लेकिन इसका मेकिंग प्रोसेस अलग है. कई बार इसे सॉफ्ट बनाने के लिए आटे में अंडा मिलाया जाता है.
People are also watching
2/6
पैकेज्ड जूस
क्या आप कभी सोच सकते हैं कि पैकेज्ड जूस मांसाहारी या नॉनवेज भी हो सकता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पैकेज्ड जूस में Omega-3 Fatty Acid मिलाया जाता है. Omega-3 Fatty Acid मछली के तेल से बनाता है.
3/6
चीनी
सफेद चीनी की घिसाई में इस्तेमाल होने वाली चीजों में बोन चार का इस्तेमाल होता है. बोन चार, जिसे बोन ब्लैक भी कहा जाता है, जानवरों की हड्डियों को जलाकर बनाया गया एक पदार्थ है.
4/6
जेली
बच्चे तो जेली को बहुत शोक से खाते हैं. इसे खरीदने वाले बनाने में कोलेजन मिलाया जाता है, यह जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है.
5/6
डोनट
डोनट भी बच्चों की फेवरेश डिशेज में से एक है. लेकिन इसे बनाने में एल-सिस्टिन मिलाया जाता है, यह बत्तख के पंखों में मौजूद एमिनो एसिड से बनता है.
6/6
चीज़
आज के जमाने में ज्यादातर मॉडर्न फूड्स में चीज इस्तेमाल की जा रही है. यह वेज नॉनवेज सभी तरह के फूड में मिलाई जाती है. चीज में रेनेट मिलाया जाता है. रेनेट जानवरों के पेट से निकले एंजाइम्स से बनते हैं. Disclaimer: यह डिटेल सामान्य जानकारियों के आधार पर है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.