
1. फिनलैंड: खुशहाली और पढ़ाई का अनोखा संगम
फिनलैंड को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में लगातार 8वें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश चुना गया है. यहां का शांत माहौल, बेहतरीन लाइफस्टाइल और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिस्टम इसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए स्वर्ग जैसा बनाता है. फिनलैंड में पढ़ाई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि स्टूडेंट्स को कोर्स पर फोकस करने का पूरा मौका मिलता है, बिना किसी टेंशन के. यहां की यूनिवर्सिटीज किफायती फीस में हायर एजुकेशन देती हैं, जो भारतीय स्टूडेंट्स के लिए बड़ा आकर्षण है.