ग्लास स्किन (Glass Skin) पाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है और इसे हासिल करने के लिए लोग कई तरीके की तकनीकें अपनाते हैं
People are also watching
2/9
कोरियन ग्लास स्किन की बढ़ी पॉपुलैरिटी-
आजकल कोरियन ग्लास स्किन भारत में भी बेहद पॉपुलर हो गई है. यह हेल्दी, हाइड्रेटेड और चमकती स्किन के लिए जानी जाती है
3/9
स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए-
कोरियन स्किनकेयर रूटीन में स्किन को गहराई से हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखने पर खास ध्यान दिया जाता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो नजर आता है
4/9
राइस वॉटर का इस्तेमाल-
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए कुछ मामूली सी चीजें आपके बड़े काम आ सकती हैं. इनमें से एक है राइस वॉटर का इस्तेमाल, ये एक प्रभावी और नैचुरल टोनर के रूप में काम करता है
5/9
राइस वॉटर टोनर कैसे बनाएं-
चावल के पानी से टोनर बनाने के लिए सबसे पहले 2-3 चम्मच बासमती चावल लें और उसे अच्छी तरह धो लें. अब धुले हुए चावल को एक कप पानी में कम से कम 30 मिनट या रात भर के लिए भिगो दें
6/9
विटामिन-ई ऑयल करें इस्तेमाल-
अब भिगोए हुए चावल को छान लें और पानी को एक साफ बोतल में डालकर फ्रिज में रखें. अगर चाहें तो इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल या विटामिन-ई ऑयल की मिला सकते हैं
7/9
कैसे लगाएं-
इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर से साफ कर लें और तौलिए से पोंछकर चेहरा सुखा लें. अब टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं
8/9
करें मसाज-
करीब 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें. अंत में आप अपना रेगुलर मॉइश्चराइजर लगाएं. बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे 4 से 5 दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं.
9/9
नोट:
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.