Ac Blast These Mistakes Can Be The Cause Of Your Ac Blast In The Summer
AC Blast: गर्मियों में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो बम की तरह फट जाएगा आपका एसी!
AC Blast: भीषण गर्मी से राहक पाने के लिए लोग धड़ल्ले से AC का यूज करते हैं. ऐसे में हमें इसका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपका एसी ब्लास्ट कर सकता है.
अप्रैल -मई के शुरूआत से ही उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत होता जाती है. ऐसे में लोग चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए धड़ल्ले से AC का यूज करते हैं.
People are also watching
2/7
AC का इस्तेमाल करते वक्त ना करें ये गलतियां
ऐसे में अगर आप इस भीषण गर्मी में एसी यूज करते ये गलतियां कर बैठते हैं तो आपका एसी बम की तरह फट सकता है और आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
3/7
टेंपरेचर
अगर आप तेज गर्मी में एसी का यूज करते हैं तो इसका टेंपरेचर सोच समझकर सेट करें. कई बार क्या होता है की हमारा एसी कूलिंग नहीं कर रहा होता है और हम एसी का टेंपरेचर कम करते ही चले जाते हैं.
4/7
कंप्रेसर पर पड़ता है बुरा असर
जिसका सीधा असर एसी के कंप्रेसर पर पड़ता है. इससे भले ही आपको ज्यादा ठंडी हवा मिले, लेकिन एसी को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है. ऐसे में एसी ज्यादा गर्म होकर फट भी सकता है.
5/7
शार्ट सर्किट
कई बार क्या होता है की खराब वायरिंग, सही से कनेक्शन ना या शार्ट सर्किट की वजह से भी आपका एसी ब्लास्ट कर सकता है.
6/7
लीकेज
अगर एयर कंडीशनर के गैस सिस्टम में लीकेज हो जाए और गैस किसी ज्वलनशील चीज के संपर्क में आ जाए, तो धमाका हो सकता है.
7/7
सर्विसिंग
अगर आप अपने AC का नियमित सर्विसिंग कराते हैं तो इससे आपके एयर कंडीशनर में खराबी आ सकती है और वो फट सकता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.