Google Tips And Tricks Is Any Website Stealing Personal Data From Your Phone Find Out This Way
कहीं आपके भी फोन से तो पर्सनल डेटा नहीं चुरा रही है कोई वेबसाइट? ऐसे करें पता
Google Tips And Tricks: भारत ही नहीं आज हर उम्र के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है की कई वेबसाइट्स आपके फोन से पर्सनल डेटा चुरा सकती हैं. इस स्टोरी में बताएं गए इस ट्रिंक की मदद से आप इसके बारे में पता लगा सकते हैं.
आज के समय में छोटा हो या बड़े सब इंटरनेट का यूज कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है की आपके फोन से आपका म जाने अनजाने में कई वेबसाइट चुरा रही है.
People are also watching
2/8
वेबसाइट करती हैं यूज
इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं की कैसे आप पता लगा सकते हैं की कोई वेबसाइट आपके पर्सनल डेटा का यूज कर रही है.
3/8
क्रोम से चलेगा पता
अगर आप जानना चाहते हैं की आपके फोन से कोई वेबसाइट डेटा चुरा रही या नहीं इसके लिए आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा.
4/8
तीन डॉट्स पर क्लिक करें
क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको राइट साइड ऊपर दिए गए तीन डॉट्स (मेन्यू) पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं. वहां से साइट सेटिंग्स पर क्लिक करें.
5/8
डेटा स्टोर्ड का ऑप्शन
इसके बाद आपको फिर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको डेटा स्टोर्ड का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको उन वेबसाइट्स की लिस्ट दिखेगी जिन्होंने आपका डेटा सेव किया है.
6/8
समय-समय पर डीलिट करें डेटा
यहां से आपको समय-समय पर ये डेटा डीलिट करना होगा, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी.
7/8
इस तरह से सुरक्षित रखें अपनी प्राइवेसी
डेटा स्टोर्ड सेक्शन में आपको जो भी वेबसाइट्स नजर आएं, अगर आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उनका स्टोर्ड डेटा तुरंत डिलीट कर दें. ऐसा करने से अनचाही वेबसाइट्स आपके डेटा तक बार-बार पहुंच नहीं पाएंगी और आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी.
8/8
ना दे गैर जरूरी परमिशन
कई वेबसाइट्स और ऐप्स बिना जरूरत के कई तरह की परमिशन मांगती हैं. सेटिंग्स में जाकर ऐप्स की परमिशन को चेक करें और सिर्फ उन्हीं परमिशन को ऑन रखें जो वाकई जरूरी हों. गैरजरूरी एक्सेस को बंद कर देना ही समझदारी है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.