Cooler Using Tips Using The Cooler By Turning On The Pump Without Water Can Cause A Fire Accident
भूलकर भी ना करें ये गलती वरना आग का गोला बन जाएगा आपका कूलर, एक छोटी सी भूल बन सकती है हादसे की वजह
Cooler Using Tips: गर्मी के मौसम का शुरूआत होते ही लोग ठंड़ी हवा पाने के लिए लोग धड़ल्ले से कूलर का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल सही से नहीं करते हैं तो आप एक बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं.
गर्मी के मौसम का शुरूआत होते ही लोग ठंडी हवा पाने के लिए लोग धड़ल्ले से कूलर का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय की गई एक ये छोटी सी गलती एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
People are also watching
2/7
वाटर पंप
अगर आप कूलर को बिना पानी के चलाते हैं और उसी समय कूलर का वॉटर पंप भी चालू रखते हैं. आपकी ये छोटी से भूल कूलर को आग के गोले में तब्दील कर सकती है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है.
3/7
गर्म हो सकता है पंप
कूलर का पंप पानी को पैड्स में फैलाता है जिससे ठंडी हवा निकलती है. जब आप बिना पानी के पंप को ऑन रखते हैं तो पंप सूखा चलता है, जिससे वह जल्दी गर्म हो सकता है.
4/7
आग गोला बन जाएगा कूलर
लगातार गर्म होने पर पंप में शॉर्ट सर्किट हो सकता है एक छोटी सी चिंगारी कूलर में लगी प्लास्टिक या फाइबर बॉडी को आग पकड़ने का मौका दे सकती है, जिससे पूरा कूलर आग का गोला बन सकता है.
5/7
सही से करें इस्तेमाल
ऐसे में अगर आप चाहते हैं की आपका कूलर एक लंबे समय तक चले तो आपको चाहिए की आपका इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें.
6/7
बंद कर दें कूलर
अगर आप बिना पानी के कूलर चला रहे हैं तो तुरंत कूलर को बंद कर दें. इसके बाद कूलर को थोड़ी देर के लिए ठंड़ा होने दें फिर पानी डालकर ही इसका इस्तेमाल करें.
7/7
अच्छे से करें जांच
अगर लंबे समय से कूलर बंद है, तो चालू करने से पहले पंप और वायरिंग की जांच कर लें. इससे भी अाग लगने का खतरा हो सकता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.