मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करने के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब, जानें कितना बढ़ा UDF चार्ज?

08 May, 2025

Anjali Karmakar

अगर आप मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा करने जा रहे हैं, तो अब ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने यूजर डेवलपमेंट फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

अभी तक UDF के तौर पर घरेलू यात्रियों को 120 रुपये देने पड़ते थे. अब 175 रुपये देने होंगे.

जो यात्री मुंबई लैंड करेंगे, उन्हें एयरपोर्ट पर 75 रुपये UDF चार्ज देना होगा.

इंटरनेशनल फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास के लिए 615 रुपये UDF चार्ज रखा गया है.

बिजनेस क्लास के यात्रियों को 695 रुपये यूजर डेवलपमेंट फीस देनी होगी.

यूजर डेवलपमेंट फीस के नए रेट 16 मई 2025 से लागू होंगी. ये 31 मार्च 2029 तक चलेगा.

AERA ने कहा कि रिवाइस रेट एयरलाइंस ऑपरेशन को बैंलेस करने के लिए लागू किए गए हैं.

Thanks For Reading!

Next: पर्सनल लोन पर भी मिलता है टैक्स रिबेट, इन तरीकों से करें क्लेम

Find Out More