
भारतीय सेना की वर्दी
भारतीय सेना की वर्दी पर आपको हरा, भूरा, और ऑलिव रंग भर-भरकर मिलेगा. लेकिन वर्दी डिजाइन करते समय इन खास रंगों का डालने का विशेष कारण होता है. इसके अलावा आपने देखा होगा कि हर तरह की सेवा वर्दी बाकी सेना की टुकड़ियों से अलग होती है. आज हम जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है?