बार बार मत निकालिए PF का पैसा, 10000 के विदड्रॉ पर होगा 1 लाख का नुकसान
13 Mar, 2025
Anjali Karmakar
किसी भी सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी का एक PF अकाउंट होता है. भारत में करोड़ों कर्मचारी EPFO से जुड़े हुए हैं.
PF अकाउंट में कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है.इतना ही शेयर कंपनी का भी होता है.
कंपनी की ओर से जमा की जाने वाली राशि में से 3.67% EPF में जमा होता है. बाकी 8.33% EPS में जमा हो जाता है.
PF में रखी रकम रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को मिलती है, जिससे उसे आगे की जिंदगी में सोशल सिक्योरिटी मिल सके.
सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर EPF या PF अकाउंट से पैसा निकालने की सुविधा दी है.
हमें PF से बार-बार पैसे निकालने से बचना चाहिए. इस पर 8.1% की दर से ब्याज मिल रहा है.
अगर आप बार-बार PF से पैसा निकालते हैं, तो फंड पर असर पड़ेगा.जितनी बड़ी रकम निकाली जाएगी, रिटायरमेंट फंड पर उतना ही बड़ा असर पड़ेगा.
अगर आपके रिटायरमेंट में 30 साल का समय बाकी है. अभी PF से 10 हजार रुपये भी निकालते हैं, तो इससे आपके रिटायरमेंट फंड पर 1 लाख 12 हजार रुपये का असर पड़ेगा.