Viral Video Today: रील के लिए शख्स ने पत्नी को सड़क पर नचाया, खुद बजाने लगा डफली | देखें ये वीडियो

Viral Video Today: सड़क पर शख्स डफली बजाने लगा और उसकी पत्नी ने इस दौरान सड़क पर खूब डांस किया. दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Updated Date:May 9, 2025 3:23 PM IST

By Nandan Singh Edited By Nandan Singh

Advertisement

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें पति-पत्नी की जोड़ी बीच सड़क पर मशहूर गाने 'कैसे कटे दिन, कैसे कटे राते, पूछो न साथिया..." पर नाचते हुए नजर आ रही है. पति ने अपने हाथों में डफली ली हुई है और फिल्मी अंदाज में धुन बजा रहा है, जबकि पत्नी उसी भाव में नृत्य करती दिख रही है. यह दृश्य अमरावती वरदाली चौक के पास स्थित बाबा कॉर्नर इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों किसी भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक सिग्नल के पास परफॉर्म कर रहे हैं, जहां कुछ समय के लिए गाड़ियां रुक जाती हैं, लेकिन इस जोड़ी को इसकी कोई चिंता नहीं होती. दोनों पूरी लगन और समर्पण से अपनी प्रस्तुति में डूबे नजर आते हैं.

Advertising
Advertising

सड़क पर पति-पत्नी का डांस

वायरल वीडियो को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की उम्र करीब 40 से 50 साल के बीच है. कपड़ों और हावभाव से वे साधारण मध्यमवर्गीय दंपत्ति लगते हैं, लेकिन उनके अंदर का आत्मविश्वास और कला के प्रति जुनून किसी कलाकार से कम नहीं. वीडियो में पति डफली बजाते हुए दिखाई देता है और पत्नी का नृत्य भी किसी प्रशिक्षित कलाकार जैसा प्रतीत होता है. यह जोड़ा सरगम शैली में परफॉर्म करता है, जहां संगीत और नृत्य का अद्भुत तालमेल देखने को मिलता है. सड़क किनारे खड़े लोग उन्हें देखते रह जाते हैं और कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो को:

क्या बोले नेटिजन्स

वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें 'रियल लाइफ फिल्मी कपल' कहा तो किसी ने उनकी हिम्मत और कला के लिए सलाम किया. कई लोगों ने लिखा कि इस तरह की परफॉर्मेंस समाज को यह दिखाती है कि कला की कोई उम्र या सीमा नहीं होती. वहीं कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या सार्वजनिक स्थानों पर, खासकर व्यस्त सड़कों पर इस तरह की रील बनाना ठीक है, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है. वीडियो को abcnewsmedia नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Also Read

More Hindi-news News

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:May 9, 2025 3:23 PM IST

Updated Date:May 9, 2025 3:23 PM IST