भयंकर दर्द से पड़ता है गुजरना-
हर महीने पीरियड्स आना महिलाओं के जीवन का एक हिस्सा है. हिलाओं को हर महीने पीरियड्स के भयंकर दर्द से गुजरना पड़ता है.
By Shweta Bajpai | Updated: May 9, 2025 12:41 PM IST
हर महीने पीरियड्स आना महिलाओं के जीवन का एक हिस्सा है. हिलाओं को हर महीने पीरियड्स के भयंकर दर्द से गुजरना पड़ता है.
कुछ महिलाओं को इस दौरान ज्यादा परेशानी होती है तो कुछ को उनके मुकाबले में थोड़ी कम. इस कारण कई दिक्कतें सहनी पड़ती हैं. आज के समय Unhealthy Periods की समस्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में आज हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अनहेल्दी पीरियड्स की ओर इशारा करते है.
अक्सर सुनने को मिलता है कि कुछ महिलाओं को पीरियड्स फ्लो ज्यादा आता है तो कुछ को कम, ऐसे में ये दोनों ही स्थिति गंभीर हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोनल असंतुलन, थाइरॉइड की समस्या या फिर यूटेराइन फाइब्रॉयड या पॉलीप्स. इन लक्षणों को बिल्कुल भी इग्नोर न करें
हम में से कुछ लड़कियों तो जरूरत से ज्यादा दर्द होता है. अगर आपको असहनीय पेट या पीठ दर्द हो रहा है तो ये चिंता का विषय हो सकता है. एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज या यूटेरिन फाइब्रॉयड का संकेत हो सकता है, ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलें
पीरियड्स का रंग हल्का लाल से लेकर गहरा भूरा तक हो सकता है, लेकिन अगर ब्लड का रंग काला या बहुत बदबूदार हो, तो यह इंफेक्शन या अन्य समस्या का संकेत हो सकता है. तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
अगर ब्लीडिंग 7 दिन से ज्यादा चलती है, तो इसे भारी मासिक धर्म (menorrhagia) कहा जाता है और इसका इलाज जरूरी है नहीं तो दिक्कत बढ़ सकती है
अगर आपके पीरियड्स समय से नहीं आते हैं तो ये हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है. ऐसे में PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम), थाइरॉइड डिसऑर्डर, तेजी से वजन बढ़ना या घटना और तनाव की समस्या हो सकती है. ये अनदेल्दी पीरियड्स का संकेत हो सकता है.
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.