खोज
Jurassic fossils: 7 वर्षीय बच्चे अपने नए घर के बगीचे में खुदाई की और 140 मिलियन वर्ष पुराने जुरासिक जीवाश्मों पर को खोज निकाला. इस खोज से वैज्ञानिक काफी रोमांचित हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरातत्व और जीवाश्म विज्ञान के क्षेत्र में, कई महत्वपूर्ण खोजें विशुद्ध रूप से संयोग से की जाती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.