Advertisement

इन देशों के पास है खुद का Space Station! जानें भारत कब होगा इस लिस्ट में शामिल

Indian Space Station: दुनिया में कई देशों के पास अपने खुद से स्पेस स्टेशन हैं, जो कि पूरी दुनिया को ऊपर से देख रहे हैं. हालांकि, भारत के पास अभी अपना स्पेस स्टेशन नहीं है.

By Archi Tiwari | Updated: May 9, 2025 1:18 PM IST

स्पेस स्टेशनों की भूमिका

एडवांस्मेंट की दुनिया में लोग धरती से सिर्फ चांद या स्पेस की यात्रा नहीं कर रहे, ब्लकि वहां पर अपना स्थान भी चुनने लगे हैं, जिससे वह अपना स्पेस स्टेशन बनाकर वहां से धरती पर हो रही गतिविधियों पर नजर रख सकें. हालांकि, कुछ खास देशों के पास उनका खुद का स्पेस स्टेशन मौजूद है. आइए जानते हैं कौन हैं वो देश?

अमेरिका

अमेरिका अंतरिक्ष स्टेशन नासा ने 1973 में ही अपना खुद का स्पेस स्टेशन स्काईलैब को अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया था. स्काईलैब अंतरिक्ष से पूरी दुनिया की गतिविधियों पर नजर रखता है. इससे उसे किसी दुर्घटना होने से पहले ही सूचना मिल जाती है.

रूस

अमेरिका का प्रतिद्वंदी रशिया भी इस स्पेस स्टेशन की दौड़ में पीछे नहीं रहा. दूसरे नंबर पर रशिया के रोस्कोस्मोस स्पेस एजेंसी ने सैल्यूट नामक स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में लांच कर दिया. अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन होने वाले देशों में रूस ने दूसरा स्थान पा लिया.

चीन

तेजी से ग्रो करने वाला चीन भले ही कितने विवादों से घिरा रहता हो, मगर पूरे विश्व में अमेरिका और रूस के बाद चीन अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करने वाला तीसरा देश बन गया. उसके स्पेस स्टेशन का नाम है तियांगोंग.

भारत का स्पेस स्टेशन

भारत भी अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों में बड़ी तेजी से प्रगति कर रहा है. भारत के संदर्भ में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 तक भारत का भी अपना खुद का स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में होगा. यह आने वाले समय में भारत के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है.

Disclaimer:

ये आर्टिकल पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारियों पर आधारित है.