स्पेस स्टेशनों की भूमिका
एडवांस्मेंट की दुनिया में लोग धरती से सिर्फ चांद या स्पेस की यात्रा नहीं कर रहे, ब्लकि वहां पर अपना स्थान भी चुनने लगे हैं, जिससे वह अपना स्पेस स्टेशन बनाकर वहां से धरती पर हो रही गतिविधियों पर नजर रख सकें. हालांकि, कुछ खास देशों के पास उनका खुद का स्पेस स्टेशन मौजूद है. आइए जानते हैं कौन हैं वो देश?