Advertisement

भारत का वो सबसे विशाल जिला, जिसके सामने छोटे पड़ जाते हैं देश के ये 9 राज्य, अकेले घेर लेता है अपने राज्य का 23% हिस्सा

भारत का सबसे विशाल जिला कच्छ गुजरात में है. यह क्षेत्रफल की दृष्टि से बेहद बड़ा है.

By Farha Fatima | Updated: May 9, 2025 6:00 AM IST

हर राज्य, शहर, जिले की अपनी खासियत

भारत विविधताओं से भरा देश है. भारत के हर राज्य, शहर, जिले तक की अपनी खासियत है. ये सभी जगहें अपने यहां के खान पान परंपराओं, पहनावे के अलावा क्षेत्रफल के लिए भी जाने जाते हैं. भारत का एक जिला भी अपनी विशालता के लिए जाना जाता है.

भारत का सबसे विशाल जिला

आज हम बताएंगे भारत का सबसे विशाल जिला कौन सा है, जिसके आगे देश के 9 राज्य भी छोटे हैं. भारत का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य तो यूपी है. लेकिन ये जिला यूपी में नहीं है.

देश का सबसे विशाल जिला कहां

भारत में सबसे कम जिले वाला राज्य गोवा है, यहां पर सिर्फ 2 जिले हैं. अली स्लाइड में जानिए देश का सबसे विशाल जिला कहां है.

सबसे विशाल जिला गुजरात का कच्छ

भारत का सबसे विशाल जिला कच्छ गुजरात में है. यह क्षेत्रफल की दृष्टि से बेहद बड़ा है. यह 45,674 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यह जिला स्विट्जरलैंड जैसे देश से भी बड़ा है.

कच्छ जिला से गुजरात का 23.27 फ़ीसदी भाग कवर

कच्छ जिला गुजरात के 23.27 फ़ीसदी भाग को कवर करता है. इस जिले को गुजरात का दिल कहा जाता है. यह दुनिया भर के सबसे बड़ा नमक के रेगिस्तान में शुमार है.

कौन से 9 राज्यों से भी बड़ी है जिला कच्छ

गुजरता का कच्छ जिला केरल, हरियाणा, सिक्किम, गोवा, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय से भी बड़ा है.