नान
रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करते हुए आपने भी नान खाया ही होगा. जाहिर से आटे या मैदे का नान वेज की होता है. इसे वेज समझकर ही ऑर्डर किया जाता है. लेकिन इसका मेकिंग प्रोसेस अलग है. कई बार इसे सॉफ्ट बनाने के लिए आटे में अंडा मिलाया जाता है.
By Farha Fatima | Updated: May 9, 2025 9:15 AM IST
रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करते हुए आपने भी नान खाया ही होगा. जाहिर से आटे या मैदे का नान वेज की होता है. इसे वेज समझकर ही ऑर्डर किया जाता है. लेकिन इसका मेकिंग प्रोसेस अलग है. कई बार इसे सॉफ्ट बनाने के लिए आटे में अंडा मिलाया जाता है.
क्या आप कभी सोच सकते हैं कि पैकेज्ड जूस मांसाहारी या नॉनवेज भी हो सकता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पैकेज्ड जूस में Omega-3 Fatty Acid मिलाया जाता है. Omega-3 Fatty Acid मछली के तेल से बनाता है.
सफेद चीनी की घिसाई में इस्तेमाल होने वाली चीजों में बोन चार का इस्तेमाल होता है. बोन चार, जिसे बोन ब्लैक भी कहा जाता है, जानवरों की हड्डियों को जलाकर बनाया गया एक पदार्थ है.
बच्चे तो जेली को बहुत शोक से खाते हैं. इसे खरीदने वाले बनाने में कोलेजन मिलाया जाता है, यह जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है.
डोनट भी बच्चों की फेवरेश डिशेज में से एक है. लेकिन इसे बनाने में एल-सिस्टिन मिलाया जाता है, यह बत्तख के पंखों में मौजूद एमिनो एसिड से बनता है.
आज के जमाने में ज्यादातर मॉडर्न फूड्स में चीज इस्तेमाल की जा रही है. यह वेज नॉनवेज सभी तरह के फूड में मिलाई जाती है. चीज में रेनेट मिलाया जाता है. रेनेट जानवरों के पेट से निकले एंजाइम्स से बनते हैं. Disclaimer: यह डिटेल सामान्य जानकारियों के आधार पर है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.