भविष्य मालिका की भविष्यवाणियां
पुराणों के अनुसार कलियुग में जब दुनिया विनाश की ओर बढ़ेगी तब धरती पर भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि का जन्म होगा. कलियुग में होने वाली घटनाओं को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं और भविष्य मालिका में इन भविष्यवाणियों को लेकर कई बार चर्चा में आ चुका है. संत अच्युतानंददास ने 500 साल पहले भविष्य मालिका लिखी थी. जिसमें कलियुग के अंत को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भविष्य मालिका में बताई गई 6 भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं.