Advertisement

5 बल्लेबाज जो बतौर ओपनर टेस्ट में रोहित शर्मा कर सकते रिप्लेस, आखिरी वाला कप्तानी की रेस में सबसे आगे

5 Batters who can replace Rohit Sharma as opener in Test cricket: रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया. उनके संन्यास के बाद कौन उनकी जगह ओपनिंग करेगा?

By Ezaz Ahmad | Updated: May 9, 2025 11:40 AM IST

5 बल्लेबाज जो बतौर ओपनर टेस्ट में रोहित कर सकते रिप्लेस

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब भारत के सामने एक भरोसेमंद ओपनर खोजने की चुनौती है. रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया. उनके संन्यास के बाद कौन उनकी जगह ओपनिंग करेगा? इस रेस में 5 उम्मीदवार शामिल हैं और उन्हीं पांचों पर एक नजर-

केएल राहुल

विकेटकीपर-सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कई मौकों पर टीम इंडिया के ओपनिंग की है. वह आईपीएल में भी कई टीमों के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और टीम को मजबूती दे चुके हैं. उन्हें ओपनिंग करने का अच्छा खासा अनुभव है. वह ओपनिंग की भूमिका फिर से शुरू करने में सक्षम हैं.

साई सुदर्शन

साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. वह घरेलू टीम में भी ओपनिंग कर चुके हैं. ऐसेस में उनके अंदर राष्ट्रीय टीम के लिए भविष्य के ओपनिंग बल्लेबाज बनने की क्षमता है.

अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन भारत के अगले ओपनिंग बल्लेबाज बनने के प्रबल दावेदार हैं और उन्हें जल्द ही यह मौका मिल सकता है.

रुतुराज गायकवाड़

रोहित शर्मा के बाद रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट मैचों में भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए एक प्रबल दावेदार हैं.

शुभमन गिल

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी अब भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं. गिल को कप्तानी की रेस में भी सबसे आगे चल रहे हैं.