Generate Realistic Picture Of Nuclear Attack On Islamabad And Karachi Pakistan
50KM तक सिर्फ मौत का मंजर! कराची या इस्लामाबाद में परमाणु धमाका, कितना भयानक होगा नतीजा?
Nuclear attack: अगर कराची या इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में परमाणु बम फटता है, तो शुरुआत महज एक तेज चमक और धमाके से होगी, लेकिन अगले कुछ सेकंड में ही 50 किलोमीटर तक तबाही का तांडव मच जाएगा.
अगर कराची या इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में परमाणु बम फटता है, तो शुरुआत महज एक तेज चमक और धमाके से होगी, लेकिन अगले कुछ सेकंड में ही 50 किलोमीटर तक तबाही का तांडव मच जाएगा.
People are also watching
2/10
सूरज जैसा तापमान
धमाके के तुरंत बाद इतनी तेज रोशनी होगी कि हजारों लोग अंधे हो सकते हैं. तापमान कुछ सेकंड में लाखों डिग्री तक पहुंच जाएगा, जिससे इंसान और इमारतें पलभर में जलकर राख हो जाएंगी.
3/10
एक झटके में लाखों लोगों की जान
बम गिरने के पहले घंटे में ही करीब 2 लाख लोगों की जान जा सकती है. अस्पताल, स्कूल, मस्जिदें और बाजार सबकुछ मलबे में तब्दील हो जाएंगे.
4/10
10 किलोमीटर के दायरे में सब राख
तेज हवाएं 10 किलोमीटर के दायरे में सबकुछ उड़ा ले जाएंगी. पेड़, खंभे, गाड़ियां – कुछ भी नहीं बचेगा. ये हवा नहीं, जलती हुई मौत होगी जो हर चीज को निगल जाएगी.
5/10
100 किलोमीटर रेडियोएक्टिव बादल
इस ब्लास्ट से बना रेडियोएक्टिव बादल 100 किलोमीटर तक रेडिएशन फैलाएगा. ये जहरीली किरणें इंसानों में कैंसर जैसी बीमारियां फैला सकती हैं जो महीनों तक असर दिखाती रहेंगी.
6/10
मक्खन की तरह पिघल जाएगा स्टील
विस्फोट की जगह पर स्टील मक्खन की तरह पिघल जाएगा. कांच के टुकड़े तेज ब्लेड जैसे उड़ेंगे और इंसानों को लहूलुहान कर देंगे.
7/10
पॉपकॉर्न की तरह फटने लगेगी धरती
जमीन इतनी गर्म हो जाएगी कि रेत पॉपकॉर्न की तरह फटने लगेगी. आसपास के इलाकों में पेड़-पौधे और जानवर सब जलकर खाक हो जाएंगे.
8/10
बदल जाएगा इस्लामाबाद और कराची का नक्शा
इस्लामाबाद और कराची जैसे घनी आबादी वाले शहरों में लाखों लोगों के बेघर होने का खतरा रहेगा. वहां का नक्शा पूरी तरह बदल सकता है, एक जिन्दा शहर, भूतहा कब्रिस्तान में बदल जाएगा.
9/10
कई देशों पर पड़ेगा असर
इस तरह के हमले का असर सिर्फ पाकिस्तान पर नहीं, बल्कि भारत समेत आस-पास के कई देशों पर भी पड़ेगा. हवा और पानी में फैले रेडिएशन से सीमावर्ती इलाकों की जान खतरे में पड़ सकती है.
10/10
भारत है सतर्क
ऐसे माहौल में भारत ने सतर्कता बढ़ा दी है. पाकिस्तान की मिसाइलों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया है और आतंकियों की घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम किया जा रहा है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.