Simla Agreement: क्या है शिमला समझौता? India को इससे क्या असर पड़ेगा? | Pahalgam Attack
Ansh kapoor April 25, 2025 4:30 PM IST
Simla Agreement: क्या है शिमला समझौता? भारत को इससे क्या असर पड़ेगा? पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो भी अहम फैसले लिए हैं, उससे पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है और अब वो शिमला समझौते को रद्द करने की धमकी दे रहा है. अब बौखलाए पाकिस्तान के पीएम भारत के शिमला समझौता तोड़ने का मन बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है शिमला समझौता, अगर ये समझौता हुआ तो क्या होंगे इसके नुकसान