India Nuclear Weapons Control Authority Bharat Mein Atom Bomb Ka Button Kiske Paas Hai
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या सेना? भारत की परमाणु ताकत का असली मालिक कौन; किसके कहने पर होगा दुश्मन का सफाया
Who Controls Nuclear Weapons In India: अब तक इतिहास में परमाणु बम का असली इस्तेमाल सिर्फ एक बार हुआ है. चलिए जानते हैं भारत में परमाणु बम का रिमोट कंट्रोल किसके पास होता है?
पिछले करीब 80 सालों से पाकिस्तान अलग-अलग तरीकों से भारत को लहूलुहान करता आया है. स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर पर पाकिस्तान की नजर हमेशा से रही है. अभी हाल ही में पाकिस्तान ने कश्मीर को फिर निशाना बनाया.
People are also watching
2/7
भारत के कड़े फैसलों से पाकिस्तान बौखला गया
कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में जो हमला हुआ, उसने 26 घरों के चिराग बुझा दिए. इस घटना ने पूरे देश को गुस्से और गम में डुबो दिया है. हमले के बाद भारत ने सख्त फैसले लिए, जिससे पाकिस्तान की हालत पहले से भी ज्यादा खराब हो गई.
3/7
परमाणु बम धमकी दे रहा पाकिस्तान, जंग की आशंका
खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान भारत को परमाणु हमले की धमकी देने लगा है. इन सबसे दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका और भी ज्यादा गहरी हो गई है. बता दें कि दुनिया में केवल 9 देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु हथियार हैं. हमारा भारत उन देशों में से एक है.
4/7
इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ परमाणु बम का इस्तेमाल
आपको बता दें कि आज की तारीख तक इतिहास में परमाणु बम का असली इस्तेमाल सिर्फ एक बार हुआ है. यह भी तब हुआ था, जब अमेरिका ने 1945 में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिराया था.
5/7
हर देश की परमाणु नीति अलग होती है
दुनिया के हर देश की परमाणु पॉलिसी अलग होती है. कहीं कंट्रोल राष्ट्रपति के पास होता है, तो कहीं सेना के पास, लेकिन भारत का सिस्टम थोड़ा अलग और बेहद सोच-समझकर बनाया गया है.
6/7
भारत में न्यूक्लियर बटन किसके पास होता?
भारत में प्रधानमंत्री सीधे परमाणु हमले का आदेश नहीं दे सकते, क्योंकि ये फैसला न्यूक्लियर कमान अथॉरिटी यानि NCA के जरिए लिया जाता है. इसमें राजनीतिक और कार्यकारी दोनों परिषद होती हैं.
7/7
कौन करता है आखिरी फैसला और कैसे होता है हमला?
राजनीतिक परिषद की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं, और वही परमाणु हमले का अंतिम आदेश दे सकते हैं. वहीं कार्यकारी परिषद, जिसकी कमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पास होती है, उसे आदेश को अमल में लाना होता है. इसके बाद Strategic Forces Command यानि सामरिक बल कमान मिसाइल लॉन्च करता है. (Photo: Meta AI)
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.