
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. राहुल ने हाल ही में पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ के दौरान कहा कि भारतीय संविधान (Constitution Of India) ‘हजारों साल पुराना’ है और इसमें बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी, गुरु नानक, जवाहरलाल नेहरू और संत कबीर जैसे महान लोगों के विचार शामिल हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान को ‘अज्ञानता भरा’ बताते हुए कांग्रेस नेता की चुटकी ली और उन्हें ट्रोल किया. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी ‘ज्ञान की कमी’ से देश को हैरान कर देते हैं.
सुधांशु ने स्पष्ट किया कि संविधान 1947 में नहीं बना था, बल्कि उस साल सिर्फ संविधान सभा की कार्यवाही शुरू हुई थी. संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंतिम रूप दिया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. उन्होंने कहा कि इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया, ताकि ‘भटके हुए युवाओं’ को सही जानकारी दी जा सके. त्रिवेदी ने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान दिवस का स्वागत नहीं किया और अप्रत्यक्ष रूप से इसका विरोध किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनकी आत्मकथा लिखी जाए, तो उसका नाम ‘फेल्योर टू लॉन्च’ होगा. शेरगिल ने कहा कि राहुल को ये भी नहीं पता कि संविधान कब लिखा और लागू हुआ. उनके नेतृत्व में कांग्रेस 55 से ज्यादा चुनाव हार चुकी है और 400 से अधिक नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. बीजेपी नेता अजय अलोक ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी संविधान की बात तो करते हैं, लेकिन उसे समझते नहीं. अलोक ने कहा, ‘वो कहते हैं कि संविधान 1947 में बना और हजारों साल पुराना है. ये कैसा ज्ञान है? वो जहर फैला रहे हैं और बौद्धिक क्षमता के बिना विपक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं. ये देश के लिए शर्म की बात है.’
राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग उनके बयान को गलत मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि राहुल ने शायद संविधान में शामिल विचारों की प्राचीनता को बताने की कोशिश की थी. लेकिन बीजेपी इसे मौके के तौर पर इस्तेमाल कर रही है और राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठा रही है. इस विवाद ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें