Ladki Ka Video: 'गई भैंस पानी में' कहावत तो खूब सुनी होगी, आज अपनी आंखों से देख लो | देखिए वीडियो

Ladki Ka Video: आपने अक्सर ये कहावत सुनी होगी कि 'गई भैंस पानी में'. इस वीडियो में आज ये होते हुए भी देख लो. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Updated Date:May 9, 2025 11:03 AM IST

By Nandan Singh Edited By Nandan Singh

Advertisement

Ladki Ka Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐसा मंच बन चुका है, जहां हर रोज कुछ न कुछ अनोखा और मजेदार देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. यह वीडियो एक पहाड़ी गांव का लगता है, जहां एक लड़की ढलान वाली जगह पर एक भैंस को रस्सी से पकड़कर संभालने की कोशिश कर रही है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य नजर आता है, लेकिन अचानक भैंस भागने लगती है और लड़की उस रस्सी के सहारे उसके पीछे खिंचती चली जाती है. वीडियो का यह दृश्य इतना मजेदार और हैरान कर देने वाला है कि सोशल मीडिया पर लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

Advertising
Advertising

भैंस ने लगाई छलांग

आगे आप देखेंगे कि जैसे ही भैंस दौड़ती है, लड़की का संतुलन बिगड़ जाता है लेकिन फिर भी वह रस्सी छोड़ने के बजाय उसे थामे रहती है. भैंस लगातार ढलान की ओर भागती जाती है और लड़की घसीटती हुई उसके पीछे-पीछे खिंचती चली जाती है.कुछ ही पल में भैंस एक गड्ढे के पास पहुंचती है, जहां पानी भरा होता है। वह उसी में छलांग लगा देती है और लड़की भी उसके साथ पानी में जा गिरती है. यह पूरा दृश्य इतना अचानक और फिल्मी अंदाज में होता है कि देखने वालों की हंसी छूट जाती है.

इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को:

लोग बोले कहावत सच में देख ली

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई लिख रहा है, "अब समझ आया कहावत का असली मतलब," तो कोई कहता है, "गई भैंस पानी में. अब सच में देख लिया." यह कहावत आमतौर पर तब बोली जाती है जब किसी काम का परिणाम पूरी तरह बिगड़ जाए या हालात हाथ से निकल जाएं. लेकिन इस बार यह कहावत मजाकिया अंदाज में सच बनकर सामने आई है. इसे sweet_aatma143 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है.

Also Read

More Hindi-news News

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:May 9, 2025 11:03 AM IST

Updated Date:May 9, 2025 11:03 AM IST