Advertisement

मुर्गियों ने सोने के अंडे से भर दिया पूरा फार्म, हक्का-बक्का रह गया किसान

देख सकते हैं कि किसान कैसे एक मुर्गी के पास जाता है और सोने का अंडा पा लेता है. उसके फार्म में फिर सारी मुर्गियां सोने के अंडे देने लगती हैं.

By Nandan Singh | Updated: May 9, 2025 11:31 AM IST

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी

वीडियो की शुरुआत होती है एक मुर्गी से, जो आम अंडे नहीं, बल्कि चमचमाते सोने के अंडे देती नजर आती है. यह दृश्य किसी परीकथा की तरह लगता है लेकिन वीडियो इतना रियल दिखता है कि लोग हैरान रह गए.

किसान की किस्मत चमकी

जैसे ही मुर्गी ने पहला सोने का अंडा दिया, किसान की जिंदगी ही बदल गई. उसके चेहरे पर खुशी और आश्चर्य साफ झलकता है.

हर मुर्गी बनी खास

फार्म में सिर्फ एक नहीं, हर मुर्गी सोने का अंडा दे रही है. यह दृश्य देखना एक अजूबे से कम नहीं.

अंडे खरीदने लगी भीड़

जैसे ही खबर फैली, लोग दूर-दूर से किसान के फार्म पर सोने के अंडे खरीदने आने लगे. वहां मेले जैसा माहौल बन गया.

किसान ने शुरू की बिक्री

किसान ने बिना देर किए अंडों की बिक्री शुरू कर दी और देखते ही देखते वो मालामाल बन गया.

हर उम्र के लोग हुए हैरान

बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई इस चमत्कारिक नजारे को देखने फार्म पर पहुंचा. हर कोई अचंभित था.

फार्म बना सोने की खान

पहले जो फार्म एक आम खेत था, अब वो सोने की खान जैसा दिखने लगा चमकते अंडों से भरा हुआ.

सोशल मीडिया पर तारीफों की बारिश

वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर आया, लोगों ने तारीफों की झड़ी लगा दी. यूजर्स ने लिखा - "काश ऐसा सच होता!"

एआई से बनी यह कल्पना

दरअसल, यह पूरी कहानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाई गई है. कोई असली घटना नहीं, बल्कि कल्पना को डिजिटल रूप दिया गया है.

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है.

सिर्फ मनोरंजन के लिए

वीडियो को मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य हंसाना, चौंकाना और लोगों की सोच को उड़ान देना है. (Credit: Instagram)