Advertisement

टूथपेस्ट पर दिखे ये वाला सिंबल तभी करें इस्तेमाल, नहीं पड़ जाएंगे लेने के देने! प्रयोग से पहले जान लें सबकुछ

अक्सर लोग किसी भी तरह के टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांत ब्रश करने के लिए शुरू कर देते हैं. मगर सबको इन रंगों के सिंबल के हिसाब से ही टूथपेस्ट का चुनाव करना चाहिए.

By Nandan Singh | Updated: May 9, 2025 6:24 PM IST

टूथपेस्ट के रंगों के संकेत

ज्यादातर लोगों को टूथपेस्ट की सही जानकारी नहीं होती है और वे कोई भी टूथपेस्ट लेकर ब्रश करते हैं. टूथपेस्ट पर कई रंग के सिंबल बने होते हैं और हमें उन्हीं को ध्यान में रखकर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए

ग्रीन कलर सिंबल

अगर टूथपेस्ट के नीचे ग्रीन रंग की पट्टी हो, तो इसका मतलब है कि वह पूरी तरह प्राकृतिक यानी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना है. इसे कोई भी व्यक्ति बिना डर के इस्तेमाल कर सकता है.

रेड कलर सिंबल

बताया जाता है कि रेड रंग की पट्टी वाले टूथपेस्ट में नेचुरल चीजों के साथ कुछ केमिकल भी मिलाए जाते हैं. इसे उपयोग करने से पहले थोड़ा सावधान रहना चाहिए.

ब्लू कलर सिंबल

ब्लू रंग की पट्टी वाले टूथपेस्ट में प्राकृतिक चीजों के साथ-साथ औषधीय (मेडिसिनल) तत्व भी शामिल होते हैं. इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें.

ब्लैक कलर सिंबल

ब्लैक रंग की पट्टी का मतलब है कि टूथपेस्ट पूरी तरह केमिकल से बना है. इसे आमतौर पर डॉक्टर की सलाह के बिना इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

ग्रीन कलर के सिंबल का इस्तेमाल

ग्रीन कलर के सिंबल का इस्तेमाल कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. ये पूरी तरह से नेचुरल माने जाते हैं.

रेड, ब्लू और ब्लैक

जबकि सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर रेड, ब्लू और ब्लैक के सिंबल वाले टूथपेस्ट का उपयोग करना चाहिए.

गलत पेस्ट से हो सकता है नुकसान

अगर आपने गलत टूथपेस्ट चुन लिया तो दांतों की ऊपरी सुरक्षा परत यानी इनेमल को नुकसान हो सकता है.

इनेमल की परत हटने का असर

इनेमल अगर हट जाए तो दांतों में झनझनाहट शुरू हो सकती है, जिससे ठंडा या गर्म लगने पर दर्द महसूस होता है.

बच्चों के लिए सावधानी जरूरी

बच्चों के लिए हमेशा ग्रीन सिंबल वाला टूथपेस्ट चुनें, ताकि उनके नाजुक दांत सुरक्षित रहें.

सिंबल कहां देखें?

टूथपेस्ट के ट्यूब के निचले सिरे पर एक छोटा-सा रंगीन बॉक्स या पट्टी होती है. वहीं से आप यह पहचान सकते हैं.

समझदारी से करें चुनाव

हर दिन इस्तेमाल होने वाले टूथपेस्ट को सिर्फ विज्ञापन देखकर नहीं, बल्कि इन सिंबल्स को ध्यान में रखकर ही खरीदें, ताकि आपके दांत लंबे समय तक स्वस्थ रहें. (डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता.)