बॉयज लुक में आलिया भट्ट
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन्स में से एक आलिया भट्ट को एआई ने लड़के के लुक में पेश किया है. हर लुक में वो गजब की डैशिंग दिख रही हैं.
By Nandan Singh | Updated: May 9, 2025 7:15 PM IST
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन्स में से एक आलिया भट्ट को एआई ने लड़के के लुक में पेश किया है. हर लुक में वो गजब की डैशिंग दिख रही हैं.
एआई द्वारा बदले गए पहले लुक में आलिया भट्ट एक सिंपल कैजुअल बॉय की तरह दिख रही हैं. हाथ में ड्रिंक, चेहरे पर हल्की मुस्कान और बेहद रिलैक्स अंदाज. यह लुक देखते ही बनता है.
दूसरी तस्वीर में आलिया बिल्कुल कॉलेज स्टूडेंट की तरह लग रही हैं. बालों का स्टाइलिश कट, जींस-टीशर्ट और चेहरे पर आत्मविश्वास से भरी मुस्कान, जैसे कोई हरदिल अजीज लड़का हो.
इस फोटो में एआई ने आलिया भट्टा को चॉकलेटी बॉय लुक में दिखाया है. चेहरे पर चुलबुली स्माइल और स्टाइल में सादगी. ये लुक प्रोफेशनल और शांत स्वभाव वाले इंसान की याद दिलाता है.
चौथी तस्वीर में आलिया भट्ट बिल्कुल एक स्मार्ट बिजनेसमैन की तरह नजर आ रही हैं. फॉर्मल ड्रेस, हेयरस्टाइल और कॉन्फिडेंस से भरा चेहरा. यह लुक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है
पांचवीं फोटो में आलिया भट्ट एक शांत और पढ़ाकू लड़के के रूप में नजर आ रही हैं. साधारण कपड़े और थोड़ा शर्मीला लुकय यह हर क्लास में मिलने वाले अच्छे स्टूडेंट की याद दिलाता है.
छठी तस्वीर में आलिया भट्टा का लुक एक रॉकस्टार लड़के जैसा है. चमड़े की जैकेट और थोड़ी रफ-टफ स्टाइल. ऐसा लुक जो किसी म्यूजिक बैंड के लीडर को शोभा दे.
सातवीं फोटो में आलिया डिग्री लेते हुए नजर आती हैं. एक सिंपल लेकिन गर्व से भरा लुक. ग्रेजुएशन गाउन पहने, सर्टिफिकेट हाथ में और मुस्कुराता चेहरा किसी भी कॉलेज ग्रैजुएट की खुशी को दर्शाता है.