India Nationwide Blackout Mock Drill 2025 Loud Siren Electricity Cuts In Delhi Mumbai Bihar Chennai
सायरन बजा, बिजली गुल हुई! पाकिस्तान से टेंशन के बीच देशभर में मॉक ड्रिल, पटना से दिल्ली तक छाया अंधेरा
मॉक ड्रिल आदेश के तहत बुधवार (7 मई) को देशभर के 244 जिलों में ऑपरेशन अभ्यास नाम से सुरक्षा अभ्यास किया गया. इस दौरान, जोर-जोर से सायरन बजे और कई जगहों पर बिजली गुल हुई.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय ने देशभर में मॉक ड्रिल करवाने का आदेश दिया था. फैसले के तहत बुधवार (7 मई) को 244 जिलों में ऑपरेशन अभ्यास नाम से सुरक्षा अभ्यास शुरू हुआ.
People are also watching
2/10
दिल्ली से पटना तक ब्लैकआउट सीन
इस मॉक ड्रिल में राजधानी दिल्ली, पटना, झारखंड, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में कई इलाकों में बिजली बंद कर ब्लैकआउट की स्थिति बनाई गई. यह सब इसलिए, ताकि युद्ध जैसी आपात परिस्थिति का अनुभव हो सके.
3/10
तेज सायरन और बिजली गुल हुई
यही नहीं, मॉक ड्रिल के दौरान अलग-अलग जगहों पर तेज सायरन बजाए गए. इससे लोगों को असल इमरजेंसी जैसा अहसास हो और वे सही समय पर प्रतिक्रिया करना सीख सकें.
4/10
असम, मिजोरम में भी दिखा ड्रिल का असर
खबर आई है असम के 14, उड़ीसा के 12 जिलों और मिजोरम के आइजोल में भी मॉक ड्रिल की गई जिसमें खोज-बचाव कार्य, आग, और हमले जैसे हालातों का अभ्यास किया गया.
5/10
हरियाणा के बड़े जिलों में भी सख्त तैयारी
वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला और रोहतक जैसे जिलों में शॉपिंग मॉल्स और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉक ड्रिल हुई, जिससे इमरजेंसी रिस्पॉन्स को जांचा गया.
6/10
मुंबई में 26/11 जैसी परिस्थिति का अभ्यास
इसके अलावा, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर मॉक ड्रिल हुई जहां 26/11 जैसा नकली हमला दिखाया गया. सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभ्यास किया जिसमें फायरिंग, बचाव और चेकिंग शामिल थी.
7/10
क्रॉस मैदान में नकली ब्लास्ट और बचाव मिशन
साउथ मुंबई के क्रॉस मैदान में नकली विस्फोट और आग लगने की सिचुएशन बनाई गई. इसके बाद, नागरिक सुरक्षा दल, डॉक्टरों और दमकलकर्मियों ने 'घायलों' को अस्पताल पहुंचाया.
8/10
बेंगलुरु में अलर्ट और रेस्क्यू ऑपरेशन
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी मॉक ड्रिल में बड़ी तादाद में टीमें शामिल हुईं. यहां ऊंची इमारतों से लोगों को निकालने, आग बुझाने और मलबे में फंसे लोगों को बचाने का रियल टाइम अभ्यास किया गया.
9/10
हैदराबाद के चार इलाकों में सख्त इंतजाम
हैदराबाद के सिकंदराबाद, गोलकुंडा, कंचन बाग और नचाराम में पुलिस, फायर और आपदा दल ने मिलकर सायरन बजते ही ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया.
10/10
तमिलनाडु के परमाणु प्लांट और पोर्ट पर ड्रिल
तमिलनाडु में कलपक्कम के मद्रास परमाणु ऊर्जा केंद्र और चेन्नई बंदरगाह में भी मॉक ड्रिल की गई, जहां लोगों को जल्दी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा देने का अभ्यास हुआ. (Photos: Twitter)
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.