5 Big Reasons Why Pakistan Not Attack Back To India After Operation Sindoor
भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान को क्यों आती है कंपकंपी? ये हैं उसकी सबसे बड़ी 5 कमजोरियां
India-Pakistan Conflict: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार हवाई हमला कर लिया. इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के तेवर कुछ नर्म पड़ते नजर आ रहे हैं.
भारत की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में गिनी जाती है. SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने साल 2024 में डिफेंस पर 86.1 अरब डॉलर खर्च किए, जो कि पाकिस्तान के 10.2 अरब डॉलर के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
People are also watching
2/9
पाकिस्तान की टूटी हुई अर्थव्यवस्था
एक तरफ जहां भारत 4.3 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. वहीं, पाकिस्तान की जीडीपी सिर्फ 374 बिलियन डॉलर है. ऐसे में पाकिस्तान की आर्थिक हालत किसी भी बड़े युद्ध के लिए तैयार नहीं है.
3/9
IMF के सामने गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान बार-बार IMF से मदद की गुहार लगा रहा है. 9 मई को पाकिस्तान की रिव्यू मीटिंग होनी है, जिसमें 1.3 अरब डॉलर की मदद पर फैसला होना है. इस समय पाकिस्तान का हर प्लान टिका है कर्ज पर.
4/9
चीन से भी नहीं मिल रही राहत
पाकिस्तान चीन से भी 10 अरब युआन की मदद मांग चुका है, लेकिन वहां से भी उसे अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला. ऐसे में पाकिस्तान के पास किसी दूसरे देश से भी तत्काल मदद की उम्मीद बहुत कम है.
5/9
शेयर बाजार की धज्जियां उड़ गईं
भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. KSE-100 इंडेक्स 6,500 अंकों की भारी गिरावट के साथ क्रैश हो गया, जबकि भारतीय बाजार स्थिर और मजबूत बना रहा.
6/9
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से हिला पाकिस्तान
भारतीय वायुसेना द्वारा POK और पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है. उसके रक्षा मंत्री तक ने कहा है कि अगर भारत रुकेगा, तो हम भी कुछ नहीं करेंगे.
7/9
भारत की रणनीति में चुप्पी नहीं, सीधी कार्रवाई होती
भारत अब जवाबी कार्रवाई में समय नहीं लगाता. पहले उरी, फिर पुलवामा और अब पहलगाम के बाद भारतीय सेना ने जो एक्शन लिया, उससे पाकिस्तान को ये समझ आ गया कि भारत अब बात से नहीं, एक्शन से जवाब देता है.
8/9
भारत की अंतरराष्ट्रीय साख ज्यादा मजबूत
आज भारत दुनिया की बड़ी ताकतों में गिना जाता है. चाहे वो अमेरिका हो, जापान, फ्रांस या रूस. सभी देश भारत के साथ खड़े नजर आते हैं, जबकि पाकिस्तान को कोई खुलकर समर्थन नहीं देता.
9/9
पाकिस्तान के अंदरूनी हालात खुद ही बगावत के कगार पर
एक तरफ आतंकवाद, दूसरी तरफ महंगाई और बेरोजगारी पाकिस्तान की आवाम खुद अपने हुक्मरानों से परेशान है. ऐसी हालत में अगर जंग होती है, तो सबसे पहले पाकिस्तान के अंदर ही बगावत हो सकती है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.