Pakistan Blast: सीरियल ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान, लाहौर, कराची, रावलपिंडी, गुंजरावाला समेत 10 शहरों में धमाके
मौके पर रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं.चश्मदीदों के मुताबिक़ लगातार तीन धमाके हुए हैं. यह विस्फोट भारत की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमले के एक दिन बाद हुआ है.
Updated Date:May 8, 2025 12:48 PM IST
By Farha Fatima Edited By Farha Fatima
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर से बड़ी खबर है. लाहौर के वॉल्टन, गोपाल नगर और नसराबाद इलाकों में आज धमाकों की आवाज़ सुनी गई. मौके पर रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं.चश्मदीदों के मुताबिक़ लगातार तीन धमाके हुए हैं. लाहौर के बाद कराची और गुंजरावाला में भी धमाके होने की खबरें हैं. पाक सेना ने धमाके की पुष्टि की है.
इन शहरों में धमाके
लाहौर,
कराची,
Also Read
गुंजरावाला,
रावलपिंडी,
कसूर,
बहावलपुर,
छोर,
यह विस्फोट भारत की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमले के एक दिन बाद हुआ है.
पुलिस ने घटनाओं की पुष्टि की
बम धमाकों को बाद इलाके में दहशत फैलने की खबरें हैं. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह लाहौर के वाल्टन रोड पर, वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में जोरदार धमाका सुना गया, पुलिस ने भी इन घटनाओं की पुष्टि की है, फिलहाल धमाकों की प्रकृति की जांच कर रही है.
विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं
स्थानीय ब्रॉडकास्टर जियो टीवी और रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गुरुवार सुबह पाकिस्तान के लाहौर में एक जोरदार धमाका सुना गया. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किस वजह से हुआ.
ऑपरेशन सिंदूर
7 मई को रात के 1:05-1:30 बजे के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाकर एक बड़ा अभियान चलाया. ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का यह हमला पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 26 भारतीयों की मौत हो गई थी.
भारतीय सेना का बयान
भारत ने आतंकी शिविरों पर "सटीक और संयमित प्रतिक्रिया" की. विदेश मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन में किसी भी नागरिक, आर्थिक या सैन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुँचाया गया. यह मुठभेड़ कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद हुई है, जहाँ बंदूकधारियों ने एक नागरिक क्षेत्र में धावा बोल दिया था, जिसमें 26 लोगों की उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी गई थी. जिनमें से ज़्यादातर पुरुष थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:May 8, 2025 9:21 AM IST
Updated Date:May 8, 2025 12:48 PM IST