When England Cricket Board Issues Apology For Ill Judged Pope Francis Joke
Pope Francis: जब इस देश के क्रिकेट बोर्ड को पोप फ्रांसिस से मांगनी पड़ी थी माफी, जानिए क्या था पूरा मामला?
Pope Francis died: पोप फ्रांसिस के पोस्ट को गलत तरीके से पेश करने के कारण क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना हुई थी और फिर इस पर बोर्ड को पोप फ्रांसिस से माफी भी मांगनी पड़ी थी.
इसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. पोप फ्रांसिस ने सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली.
People are also watching
2/8
सुबह 9:45 बजे ली अंतिम सांस
ईस्टर के दिन सोमवार को सुबह 9:45 बजे, कार्डिनल केविन फैरेल अपोस्टोलिक चैंबर के कैमरलेंगो ने कासा सांता मार्टा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह 7:35 बजे, रोम के बिशप, फ्रांसिस, पिता के घर लौट गए.
3/8
चर्च की सेवा के लिए समर्पित किया अपना जीवन
इसमें कहा गया कि पोप फ्रांसिस का पूरा जीवन प्रभु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था. उन्होंने हमें निष्ठा, साहस और सार्वभौमिक प्रेम के साथ मूल्यों को जीना सिखाया, खासकर सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के पक्ष में. प्रभु यीशु के सच्चे शिष्य के रूप में अपार कृतज्ञता के साथ, हम पोप फ्रांसिस की आत्मा को ईश्वर के असीम दयालु प्रेम के लिए समर्पित करते हैं.
4/8
क्रिकेट बोर्ड को पोप फ्रांसिस से मांगनी पड़ी थी माफी
पोप फ्रांसिस को लेकर लोग उनकी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. क्रिकेट जगत की बात करें तो उनसे जुड़ा एक मामला सामने आता है, जिसमें एक क्रिकेट बोर्ड को पोप फ्रांसिस से माफी मांगनी पड़ी थी क्योंकि इस बोर्ड ने उनका मजाक उड़ाया था. यह मामला पिछले ही महीने का था.
5/8
क्या था मामला?
दरअसल, पोप फ्रांसिस ने एक बार 'ऐश बुधवार' को लेकर पिछले महीने एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी के ECB ने पोप का मजाक उड़ाया था. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद के बढ़ने के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को पोप फ्रांसिस से माफी मांगनी पड़ी थी. ईसीबी को अपना पोस्ट भी डिलीट करना पड़ा था.
6/8
पोप फ्रांसिस ने क्या लिखा था?
पोप फ्रांसिस ने 'ऐश बुधवार' को लेकर एक पोस्ट में लिखा था, ''एशेज हमें याद दिलाती हैकि हम कौन हैं. जो हमारे लिए अच्छा है. यह हमें हमारी जगह पर रखती है और हमें वास्तविकता पर लाती है. हममें से कोई भी भगवान नहीं है. हम सभी एक यात्रा पर है.''
7/8
इस पोस्ट के जवाब में ECB ने क्या लिखा?
पोप के पोस्ट के जवाब में ECB ने लिखा था, ' पोप को भी एशेज पसंद है.' ईसीबी के इस मजाकिया पोस्ट पर काफी विवाद हुआ था क्योंकि फरवरी के महीने में पोप बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे.
8/8
क्या होता है 'ऐश बुधवार'?
'ऐश बुधवार' को ईसाई धर्म के लिए काफी खास माना जाता है जोकि लेंट की 40 दिन की आध्यात्मिक सफर की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान प्रार्थना, उपवास और सेवा के माध्यम से लोग यीशू मसीह के बलिदान को याद करते हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.