Advertisement

ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, जो इंडियन स्टूडेंट्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं!

World's Happiest Country: हर कोई चाहता है एक बेहतर जिंदगी, सुकून और तरक्की. ऐसे में एक देश दुनिया में सबसे खुशहाल माना गया है, जो इंडियन स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए भी एक शानदार जगह है, जानिए कहां है ये जगह.

By Md. Raja Alam | Updated: May 5, 2025 4:14 PM IST

1. फिनलैंड: खुशहाली और पढ़ाई का अनोखा संगम

फिनलैंड को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में लगातार 8वें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश चुना गया है. यहां का शांत माहौल, बेहतरीन लाइफस्टाइल और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिस्टम इसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए स्वर्ग जैसा बनाता है. फिनलैंड में पढ़ाई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि स्टूडेंट्स को कोर्स पर फोकस करने का पूरा मौका मिलता है, बिना किसी टेंशन के. यहां की यूनिवर्सिटीज किफायती फीस में हायर एजुकेशन देती हैं, जो भारतीय स्टूडेंट्स के लिए बड़ा आकर्षण है.

2. फिनलैंड की यूनिवर्सिटीज: भारतीय स्टूडेंट्स की पहली पसंद

फिनलैंड की यूनिवर्सिटीज इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश में ढेर सारे कोर्स ऑफर करती हैं. अगर आप बैचलर या मास्टर डिग्री कर रहे हैं, तो आपको स्टूडेंट यूनियन का मेंबर बनना होगा, जो आपको कई तरह की सुविधाएं देता है. यहां की यूनिवर्सिटीज रिसर्च और इनोवेशन में भी आगे हैं. भारतीय स्टूडेंट्स के लिए फिनलैंड में पढ़ाई का एक बड़ा फायदा यह भी है कि यहां का एजुकेशन सिस्टम प्रैक्टिकल लर्निंग पर जोर देता है, जिससे करियर बनाने में मदद मिलती है.

3. आल्टो यूनिवर्सिटी: टेक्नोलॉजी और आर्ट का मेल

आल्टो यूनिवर्सिटी (ग्लोबल रैंक-113) फिनलैंड की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है. इसे 2010 में तीन यूनिवर्सिटीज—हेलसिंकी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, हेलसिंकी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन हेलसिंकी—को मिलाकर बनाया गया था. यह यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी, बिजनेस और आर्ट के कोर्सेज के लिए मशहूर है. कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और न्यू मीडिया जैसे कोर्स भारतीय स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर हैं.

4. हेलसिंकी यूनिवर्सिटी: सबसे पुरानी और सबसे बड़ी

हेलसिंकी यूनिवर्सिटी (ग्लोबल रैंक-117) फिनलैंड की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. इसकी पढ़ाई की क्वालिटी गजब की है और यह रिसर्च में भी अव्वल है. यहां लाइफ साइंस, मेडिसिन और न्यूरोसाइंस जैसे कोर्स स्टूडेंट्स को ग्लोबल लेवल पर तैयार करते हैं. जेनेटिक्स एंड मॉलिक्यूलर बायोसाइंसेज, इकोलॉजी, डेंटिस्ट्री और पब्लिक हेल्थ जैसे कोर्स भारतीय स्टूडेंट्स के लिए शानदार ऑप्शन्स हैं. यह यूनिवर्सिटी दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर काम करती है.

5. लाप्पेनरांता-लाहटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी: इनोवेशन का हब

लाप्पेनरांता-लाहटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (LUT) (ग्लोबल रैंक-336) टेक्नोलॉजी और बिजनेस में स्पेशलाइज्ड है. इसके कैंपस लाप्पेनरांता और लाहटी में हैं. यह यूनिवर्सिटी सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर फोकस करती है और ग्लोबल प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए रिसर्च करती है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और ग्लोबल मैनेजमेंट ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स स्टूडेंट्स को फ्यूचर रेडी बनाते हैं.

6. यूनिवर्सिटी ऑफ ओउलू: टेक्नोलॉजी और हेल्थ साइंस में माहिर

यूनिवर्सिटी ऑफ ओउलू (ग्लोबल रैंक-344) उत्तरी फिनलैंड में है और एक मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी है. यह टेक्नोलॉजी, नेचुरल साइंस और हेल्थ साइंस में बेहतरीन पढ़ाई के लिए जानी जाती है. खास तौर पर 5G/6G टेक्नोलॉजी और आर्कटिक रिसर्च में इसकी रिसर्च का डंका बजता है. इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट, बायोकेमिस्ट्री, फाइनेंस और फिजिक्स जैसे कोर्स भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं.

7. यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू: रिसर्च और लाइफ साइंस का केंद्र

यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू (ग्लोबल रैंक-375) भी एक मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी है, जो इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान रखती है. यह लाइफ साइंस, टेक्नोलॉजी और सोशल साइंस में शानदार कोर्स ऑफर करती है. बायोमेडिकल इमेजिंग, ड्रग डिस्कवरी, ह्यूमन न्यूरोसाइंस और एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस फिजिक्स जैसे कोर्स स्टूडेंट्स को ग्लोबल करियर के लिए तैयार करते हैं. इस यूनिवर्सिटी का रिसर्च वर्क वर्ल्ड लेवल पर सराहा जाता है.

8. फिनलैंड में पढ़ाई का खर्च: भारतीय स्टूडेंट्स के लिए राहत

फिनलैंड में पढ़ाई का खर्च भारतीय स्टूडेंट्स के लिए काफी किफायती है. गैर-यूरोपीय स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस देनी पड़ती है, जो सालाना 5,000 से 18,000 यूरो (लगभग 4.5 लाख से 16 लाख रुपये) तक हो सकती है. लेकिन अगर आप फिनिश या स्वीडिश लैंग्वेज में कोर्स करते हैं, तो ट्यूशन फ्री हो सकती है. डॉक्टरेट कोर्स ज्यादातर ट्यूशन-फ्री होते हैं. इसके अलावा, एक्सचेंज प्रोग्राम्स में भी फीस माफ हो सकती है.

9. फिनलैंड में स्टूडेंट लाइफ: खुशहाल और स्ट्रेस-फ्री

फिनलैंड में स्टूडेंट लाइफ बेहद खुशहाल और स्ट्रेस-फ्री है. यहां का माहौल स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ नेचर एंजॉय करने का मौका देता है. सर्दियों में नॉर्दर्न लाइट्स देखना और समर में मिडनाइट सन का मजा लेना स्टूडेंट्स के लिए यादगार अनुभव होता है. स्टूडेंट यूनियन मेंबरशिप से आपको हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्ट और दूसरी सुविधाएं सस्ते में मिलती हैं, जो भारतीय स्टूडेंट्स के लिए बड़ा सपोर्ट है.

10. क्यों चुनें फिनलैंड? भारतीय स्टूडेंट्स के लिए फायदे

फिनलैंड में पढ़ाई भारतीय स्टूडेंट्स के लिए कई मायनों में फायदेमंद है. यहां का एजुकेशन सिस्टम प्रैक्टिकल और रिसर्च-बेस्ड है, जो स्टूडेंट्स को जॉब-रेडी बनाता है. फिनलैंड में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को पार्ट-टाइम जॉब करने की इजाजत है, जिससे उनकी फाइनेंशियल जरूरतें पूरी हो सकती हैं. ग्रेजुएशन के बाद जॉब सर्च के लिए 1 साल का वीजा भी मिलता है. तो अगर आप विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो फिनलैंड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है!