REET Result: राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में कुछ घंटे बाकी, यहां से करें चेक
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Updated Date:May 8, 2025 11:36 AM IST
By Farha Fatima Edited By Farha Fatima
REET Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट घोषित करने का ऐलान कर दिया है. रिजल्ट जारी होने की जानकारी बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने दी. दी गई जानकारी के मुताबिक रीट रिजल्ट जारी होने का समय दोपहर 3:15 बजे है. रीट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी
REET 2024 में पास होने के लिए कई वर्गों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स में राहत है.
- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है.
- आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) के अनुसूचित जनजाति (ST) और सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों को 36 प्रतिशत अंक लाना जरूरी.
- SC, OBC, अति पिछड़ा वर्ग (MBC), EWS के लिए 55 प्रतिशत नंबर जरूरी
- विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं (सभी श्रेणियों में) और भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स लिए 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है.
इस तरीके से चेक करें रिजल्ट
reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
Also Read
होम पेज पर REET RESULT 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर रिजल्ट की PDF ओपन होगी.
PDF में Ctrl+F से नाम या रोल नंबर सर्च करें.
रिजल्ट डाउनलोड, प्रिंट करें.
रीट 2024 परीक्षा कब हुई थी
रीट एग्जाम 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसे 13,77,256 कैंडिडेट्स ने दिया था.
रीट के कितने लेवल, किसमें कितने कैंडिडेट्स
रीट एग्जाम दो लेवल में हुआ था. लेवल 1 और लेवल 2. लेवल 1 के लिए 4,06,953 तथा लेवल 2 के लिए 9,70,303 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:May 8, 2025 11:36 AM IST
Updated Date:May 8, 2025 11:36 AM IST