4 घंटे की नींद
Short sleepers: वैज्ञानिकों ने इंसानों में एक नए जीन म्यूटेशन की पहचान की है. यह कुछ लोगों को सिर्फ़ 4 घंटे की नींद से ही काम चलाने देता है. जबकि हममें से बाकियों को लगभग आठ घंटे की नींद की ज़रूरत होती है. शोधकर्ताओं ने PNAS पत्रिका में अपने निष्कर्ष प्रकाशित किए.