Advertisement

AC Tips: रात को सोते समय कितना होना चाहिए AC का तापमान? अक्सर लोग करते हैं ये गलतियां

AC Temperature For Sleeping: गर्मियों में बिना एसी के रहना बड़ा मुश्किल है, खासतौर पर रात के समय एसी में चैन की नींद आती है. लेकिन यह पता होना जरूरी है कि सोते समय एसी कितनी डिग्री टेम्प्रेचर पर चलाना चाहिए.

By Renu Yadav | Updated: April 28, 2025 5:51 PM IST

गर्मी में AC

भीषण गर्मी की तपिश से बचने के लिए घरों में AC यानि एयर कंडिशनर का इस्तेमाल आम बात हो गई है. AC के सामने आकर ही गर्मी से राहत मिलती है और खासतौर पर रात को चैन की नींद AC में ही आती है. लेकिन रात में कई बार अधिक ठंड लगने की वजह से एसी बंद कर देते हैं और फिर गर्मी लगने पर चालू कर देते हैं.

रात में AC का तापमान

लेकिन कई बार हमें यह पता ही नहीं होता रात में सोते समय एसी का तापमान कितना होना चाहिए और इसकी वजह से नींद में खलल पैदा होता है. जिससे चैन की नींद नहीं सो पाते. आइए जानते हैं गर्मी से बचने के लिए रात को सोते समय एसी का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों के अनुसार रात को सोते समय टेम्प्रेचर 20 से 24 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. इससे वातावरण ठंडा रहेगा और अच्छी नींद भी आएगी. इससे न केवल आपको अच्छी नींद आएगी बल्कि बिजली की भी खपत कम होगी.

बुजुर्गों के लिए एसी का तापमान

यदि घर में बुजुर्ग हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि एसी का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रखना चाहिए. क्योंकि बुजुर्गों को जल्दी ठंड लगती है और इससे वह बीमार हो सकते हैं.

एसी चलाने पर कम आएगा बिल

अगर आप चाहते हैं कि एसी चलाने के बाद भी बिजली की अधिक खपत न हो और बिल कम आए तो ध्यान रखें कि एसी के रिमोट में टाइमर सेट कर दें. जिससे न केबल बिजली की खपत कम होगी बल्कि आपको ठंड की वजह से कंबल भी नहीं ओढ़ना पड़ेगा.

नोट

India.Com यहां दी गई किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.