गर्मी से बचने के लिए कूलर का यूज
गर्मी के मौसम का शुरूआत होते ही लोग ठंडी हवा पाने के लिए लोग धड़ल्ले से कूलर का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय की गई एक ये छोटी सी गलती एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
By Rishabh Kumar | Updated: April 30, 2025 2:25 PM IST
गर्मी के मौसम का शुरूआत होते ही लोग ठंडी हवा पाने के लिए लोग धड़ल्ले से कूलर का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय की गई एक ये छोटी सी गलती एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
अगर आप कूलर को बिना पानी के चलाते हैं और उसी समय कूलर का वॉटर पंप भी चालू रखते हैं. आपकी ये छोटी से भूल कूलर को आग के गोले में तब्दील कर सकती है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है.
कूलर का पंप पानी को पैड्स में फैलाता है जिससे ठंडी हवा निकलती है. जब आप बिना पानी के पंप को ऑन रखते हैं तो पंप सूखा चलता है, जिससे वह जल्दी गर्म हो सकता है.
लगातार गर्म होने पर पंप में शॉर्ट सर्किट हो सकता है एक छोटी सी चिंगारी कूलर में लगी प्लास्टिक या फाइबर बॉडी को आग पकड़ने का मौका दे सकती है, जिससे पूरा कूलर आग का गोला बन सकता है.
ऐसे में अगर आप चाहते हैं की आपका कूलर एक लंबे समय तक चले तो आपको चाहिए की आपका इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें.
अगर आप बिना पानी के कूलर चला रहे हैं तो तुरंत कूलर को बंद कर दें. इसके बाद कूलर को थोड़ी देर के लिए ठंड़ा होने दें फिर पानी डालकर ही इसका इस्तेमाल करें.
अगर लंबे समय से कूलर बंद है, तो चालू करने से पहले पंप और वायरिंग की जांच कर लें. इससे भी अाग लगने का खतरा हो सकता है.