Advertisement

Numerology: जन्म से ही योद्धा होते हैं इस मूलांक के लोग! रग-रग में दौड़ती है बहादुरी

Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ खास मूलांक वाले लोग जन्म से ही योद्धाओं जैसा शौर्य और बहादुरी लेकर पैदा होते हैं. इनके अंदर किसी भी चीज का भय नहीं होता है. यह हर परिस्थिति में निर्भय होकर शत्रु पर विजय प्राप्त करते हैं.

By Archi Tiwari | Updated: May 9, 2025 2:46 PM IST

योद्धाओं का जैसा शौर्य

अंक ज्योतिश शास्त्र के जरिए आप किसी भी व्यक्ति के मूलांक को देखकर उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. जैसे कि कुछ मूलांक स्वभाव से काफी ज्यादा शौर्यवीर और बहादुर होते हैं. उन्हें किसी से डर नहीं लगता है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ खास मूलांक के बारे में.

मूलांक 3

जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने के 3, 12, 21, या 30 तारीख को हुआ है, ऐसे लोग स्वभाव से ही बहादुर और साहसी होते हैं. इन लोगों के अंदर स्वाभाविक तौर पर किसी वीर योद्धा वाले गुण होते हैं. इनको बड़ी से बड़ी कठिनाईयां पिद्दी लगती हैं.

मूलांक 9

जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने के 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, ऐसे लोगों का मूलांक 9 कहलाता है. यह लोग भी बेहद शक्तिशाली होते हैं. मूलांक 9 वाले लोग ज्यादातर आर्मी या पुलिस जैसे पेशे में जाते हैं. क्योंकि इनको खतरों से जरा भी डर नहीं लगता है.

मूलांक 3 वालों का संघर्ष

मूलांक 3 वाले लोग साहसी होने के साथ साथ बुद्धिमान भी होते हैं. मगर जीवन के कुछ क्षेत्रों में इन्हें संघर्ष देखने को मिलता है. इनके स्वभाव में भी वीरता होने के कारण उन मुश्किलों से डरने की बजाय डटकर सामना करते हैं. इससे उनको काफी बल मिलता है.

मूलांक 9 का ग्रह

मूलांक 9 वाले लोगों का स्वामी ग्रह सूर्य होने के कारण उनमें प्राकृतिक तौर पर तेज होता है. सूर्यदेव को ग्रहों का राजा भी माना जाता है. इसीलिए इन लोगों के अंदर भी राजा वाले सारे कुछ होते हैं. इनके लिए कोई काम बड़ा नहीं होता. यह लोग अपने इशारों से लोगों को डील करना जानते हैं.

नोट:

यह लेख केवल सामान्य जानकारी केए लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)