Advertisement

Numerology: मुश्किलों से नहीं घबराते इन 4 तारीखों में जन्मे लोग, अपनी मेहनत से बनते अकूत दौलत-शोहरत के मालिक

Numerology: आज हम ऐसे मूलांक के बारे में बात कर रहे हैं जो कि अपनी बातों पर अडिग रहते हैं जीवन में आ रही मुश्किल को देखकर कभी नहीं घबराते.

By Renu Yadav | Updated: May 7, 2025 2:23 PM IST

कैसे होते हैं मूलांक 1 वाले लोग

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 1 होता है. इस मूलांक के लोगों स्वभाव से स्वाभिमानी और निडर होते हैं. इन पर सूर्य देव की विशेष कृपा होती है.

पाते हैं खूब सम्मान

मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य होता है और इसलिए सूर्य देव की कृपा से उन्हें जीवन में खूब मान-सम्मान मिलता है. ये लोग समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं और जीवन के हर मोड़ पर तरक्की हासिल करते हैं.

मुश्किलों से नहीं घबराते

जिन लोगों का मूलांक 1 होता है उनका निडर होता है और ये लोग कभी मुश्किलों से नहीं घबराते. इस मूलांक के लोग हर मुश्किल का डटकर सामना करते हैं. इनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है और इसलिए यह जिस काम को करने की ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.

लीडर बनने के गुण

मूलांक 1 वाले लोगों में लीडर बनने के गुण होते हैं और यह किसी के अंडर काम करना पसंद नहीं करते. इसलिए इन लोगों को नौकरी की बजाय बिजनेस में अधिक सफलता मिलती है. ये दूसरों को काम करवाने में भी माहिर होते हैं.

परिवार की पसंद से करते हैं शादी

जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वह एक परफेक्ट पार्टनर साबित होते हैं. लेकिन ये लोग लव मैरिज की बजाय अरेंज में भरोसा करते हैं. इसलिए परिवार की पसंद से शादी करते हैं. जिससे इनकी शादी होती है उसे हमेशा खुश रखते हैं.

मिलती है अकूत दौलत-शोहरत

मूलांक 1 वाले लोगों को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है लेकिन बाद में इन्हें भरपूर सफलता मिलती है. अपनी मेहनत व आत्मविश्ववास के दम पर ये लोग जीवन में खूब दौलत-शोहरत और पैसा कमाते हैं.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.